Chhattisgarh Vyapam Time Table Change : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (Chhattisgarh Vyapam) ने लोकसभा चुनाव 2024 के चलते प्रवेश परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। संशोधित तारीख के अनुसार PET की प्रवेश परीक्षा पहले 6 जून को होनी थी, वह अब 13 जून 2024 को होगी। वहीं प्री-MCA की परीक्षा 30 मई को आयोजित होनी थी, उसे बढ़ाकर 13 जून किया गया है।
इसी तरह PPHT की परीक्षा 6 जून के बजाय 13 जून को होगी। PPT की परीक्षा 23 जून को ही होगी। इसी तरह पीएटी/पीवीपीटी भी पूर्व में तय तिथि 16 जून को ही होगी। प्री बीए बीएड/प्रीबीएस बीएड की परीक्षा 13 जून को आयोजित होनी थी इसे बढ़ाकर 15 जून किया गया है। पूर्व में घोषित परीक्षा तिथि के आसपास लोकसभा चुनाव होंगे। इससे परीक्षाओं पर प्रभाव पड़ सकता है। इसे देखते हुए टाइम टेबल बदला गया है।
पिछले साल आरक्षण से संबंधित विवाद के दौरान व्यापमं (Chhattisgarh Vyapam) में प्रवेश परीक्षाएं नहीं ली जा सकी थी और अन्य भर्ती परीक्षाओं के प्रवेश परीक्षा में देरी हुई थी। इस दौरान जुलाई तक व्यापम में परीक्षण परीक्षाएं हुई जिसके कारण प्रवेश के लिए काउंसिलिंग और प्रवेश में देरी हुई थी। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान देरी से प्रवेश परीक्षा होने से परिणाम और काउंसिलिंग अगस्त और सितंबर महीने से हो सकती हैं।