Gariaband News : (छत्तीसगढ़) लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान जारी है. इस बीच गरियाबंद में एक बड़ा हादसा हुआ. कूड़ेरादादर इलाके में चुनाव ड्यूटी में लगे एक जवान ने खुद को गोली मार ली. जवान ने अपने सर्विस राइफल से सर पर गोली मार कर खुदकुशी कर ली है.
जानकारी के मुताबिक जवान जियालाल पंवार मध्य प्रदेश का रहने वाला था और 34वीं बटालियन ए कंपनी में पदस्थ था. उसे मध्य प्रदेश से चुनाव ड्यूटी (छत्तीसगढ़) में भेजा गया था. यहां पीपरछेड़ी के कूड़ेरादादर प्राथमिक स्कूल में रुका था. फिलहाल खुदकुशी के पीछे की वजह साफ नहीं है. अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। सुबह 1 बजे तक तीनों सीटों पर 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे।