Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh News : महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश से आ रहे हैं बाघ, अचानकमार टाइगर रिजर्व की बढ़ाएंगे शान

Bilaspur News : बिलासपुर के पास स्थित अचानकमार टाइगर रिजर्व (Chhattisgarh News) में बाघों की जनसंख्या में वृद्धि के लिए मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के टाइगर रिजर्व से 2 मादा और 1 नर टाइगर को लाने की प्रक्रिया चल रही है. इसका प्रस्ताव बनाकर एनटीसीए को भेज दिया गया है. कुछ ही समय में राज्य के टाइगर रिजर्व में नए बाघ आएंगे. जिससे इस रिजर्व की शान और बढ़ जाएगी.

इन नए बाघों (Chhattisgarh News) का यहां सॉफ्ट रिलीज किया जाएगा. जिससे यह बाघ नए वातावरण में नई जगह में ढल सकें. सॉफ्ट रिलीज के लिए खास तैयारी भी की जा रही है. वहीं उम्मीद यह है की इन नए बाघों के आने से अचानकमार में बाघों की संख्या में और वृद्धि होगी. जैसे ही बाघों को लाने की यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो वहां से टाइगरों को लाने की व्यवस्था की जाएगी. इन्हें लाने के बाद सॉफ्ट रिलीज करने के लिए छपरवा और लमनी क्षेत्र में विशेष रूप से 2 बाड़े बनाने की तैयारी चल रही है. यह बाड़ा ढाई एकड़ का होगा. इसके लिए जगह का चयन भी कर लिया गया है.

टाइगर रिजर्व से 2 मादा और 1 नर लाने की प्रक्रिया
आपको बता दें की यह बाड़ा 30-30 लाख रुपए की लागत से तैयार होगा. इसकी उंचाई 16 फीट होगी. इसमें दो गेट भी लगाए जाएंगे. अचानकमार टाइगर रिजर्व (Chhattisgarh News) के डिप्टी डायरेक्टर विष्णु नायर ने बताया कि यह प्रदेश में पहली बार ऐसा हो रहा है, जहां टाइगरों के लिए बाड़े की व्यवस्था की जा रही है. यह बाड़ा लोहे और चेनलिंग का बनाया जाएगा, जो 20 से 25 साल तक चल सकेगा. दोनों बाड़े एक दूसरे से इंटरकनेक्टेड भी रहेंगे. इसके अलावा उस क्षेत्र में पेट्रोलिंग के लिए गांव वालों को स्टाफ के रूप में रखा जाएगा, जिससे उनकी बेहतर तरह से निगरानी हो सकेगी. इस व्यवस्था से राज्य में आ रहे इन नए बाघों को अपनी खास जगह मिलेगी वहीं सॉफ्ट रिलीज से यह बाघ नए जगह में खुद को ढाल सकेंगे.

.

 

 

Most Popular