मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में ग्रामीण अंचलों के विकास की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जशपुर जिले (Chhattisgarh Jashpur Road News) के दुलदुला क्षेत्र के लिए दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है। (Chhattisgarh Road Project Approval) के अंतर्गत पहला मार्ग छेरडांड से टुकुटोली पहुँच मार्ग है, जिसकी लागत 5 करोड़ 48 लाख रुपए स्वीकृत हुई है।
यह सड़क बनने से ग्रामीण अंचल के लोगों को आने-जाने में बड़ी सुविधा होगी और क्षेत्र के कृषि एवं व्यापारिक गतिविधियों को मजबूती मिलेगी। वहीं दूसरा मार्ग टुटिअम्बा से कादोपानी, झारखंड पहुँच मार्ग तक का निर्माण (Chhattisgarh Jashpur Road News) है, जिसके लिए 5 करोड़ 96 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है।
यह सड़क न केवल छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों को सुविधा प्रदान करेगी बल्कि सीधे झारखंड राज्य को भी जोड़ेगी। (Chhattisgarh Road Project Approval) के बाद दोनों राज्यों के बीच आवागमन, व्यापार और सामाजिक संपर्क और भी सुदृढ़ होगा। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को इस सौगात के लिए आभार जताया और कहा कि सड़कों का जाल बिछने से क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
जिले में बिछ रहा है सड़कों का जाल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिले को एक के बाद एक सौगातें मिल रही हैं। (Chhattisgarh Road Project Approval) से सड़क निर्माण के लिए मिली नई मंजूरियों के बाद अब गांव–गांव तक आवागमन (Chhattisgarh Jashpur Road News) सुगम होगा। ग्रामीणों को कीचड़ और धूल से निजात मिलेगी, वहीं मुख्य मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से लोगों की यात्रा आसान होगी।
जिले में बिछने वाले सड़कों का यह जाल आने वाले समय में विकास की नई तस्वीर गढ़ेगा। (Chhattisgarh Road Project Approval) ग्रामीण अंचल को न केवल आधुनिक कनेक्टिविटी देगा बल्कि राज्य के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को भी मजबूत करेगा।
