Tuesday, February 4, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Gunpowder Factory Blast : बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले की होगी दंडाधिकारी जांच

Bemetara News : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट (Chhattisgarh Gunpowder Factory Blast) मामले में छत्तीसगढ़ सरकार ने दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए हैं। दुर्घटना में मृतक परिवार के लिए पांच लाख रुपए और घायलों के लिए पचास हजार रुपए की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की है।

सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि बेमेतरा जिले के बोरसी गांव स्थित बारूद फैक्ट्री (Chhattisgarh Gunpowder Factory Blast) में हुए विस्फोट मामले के दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दुर्घटना में हुई मौत पर मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए एवं घायलों को पचास हजार रुपए आर्थिक सहायता देने के आदेश भी दे दिए गए हैं।

घायलों को समुचित इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य की उच्चस्तरीय निगरानी की जा रही है। ईश्वर से मृतक की आत्मा की शांति एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

घटना स्थल के लिए रवाना हुए डिप्टी सीएम साव : उपमुख्यमंत्री एवं अरुण साव बेमेतरा पहुंच गए हैं और घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। वे बेमेतरा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि, बचाव कार्य के लिए आस-पास के जिलों से भी टीमें बुलाई गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मैं खुद भी घटना स्थल के लिए तुरंत निकल रहा हूं।

 

Most Popular