Monday, October 14, 2024

Cheti Chand Holiday : छत्तीसगढ़ में कल रहेगा सार्वजनिक अवकाश, मांस-मटन की दुकानें भी रहेंगी बंद

CG NEWS : सिंधी समाज द्वारा 10 अप्रैल को चेट्रीचंड्र उत्सव झूलेलाल जयंती (Cheti Chand Holiday) मनाई जाएगी। इस मौके पर छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 10 अप्रैल को प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।

ads1

चेट्रीचंड्र पर्व के मौके पर रायपुर में आज नॉनवेज की बिक्री पर रोक रहेगी। सभी मीट दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने रायपुर नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी नानवेज की बिक्री करने वाल दुकानों को बुधवार को बंद रखा जाए। दुकानें खुले होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाए।

बता दें कि बीते दिनों राजधानी रायपुर के अटल बिहारी बाजपेयी ऑडिटोरियम मेडिकल कॉलेज में सिंधी समाज ने अभिनंदन समारोह आयोजित किया था। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शामिल हुए थे। इस दौरान सीएम साय ने चेटीचंड जयंती पर छत्तीसगढ़ में सरकारी अवकाश की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विकास विभाग ने 10 अप्रैल 2024 बुधवार को सामान्य अवकाश (Cheti Chand Holiday) घोषित किया है। चेट्रीचण्ड्र (चैती चांद) महोत्सव के अवसर पर प्रदेश में सामान्य अवकाश रहेगा।

 

अप्रैल में 3 दिन नॉनवेज की बिक्री पर रोक : रायपुर नगर पालिका निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से कि चेट्रीचंड्र पर्व 10 अप्रैल, राम नवमी 17 अप्रैल और महावीर जयंती 21 अप्रैल को रायपुर नगर पालिका निगम के सम्पूर्ण परिक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश जारी किया गया है। किसी भी दुकान में मांस बिक्री करते पाए जाने पर जब्ती और कार्रवाई की जाएगी।

Most Popular