Wednesday, October 16, 2024

Chemical Factory Boiler Blast : केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटा, 9 की मौत, 60 घायल

Thane News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली में एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical Factory Boiler Blast ) में बॉयलर फटने से आग लग गई। हादसे में 9 की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वालों में 6 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। लेकिन उनके शव इतने जल गए कि उन्हें पहचाना नहीं जा सका। यह फैक्ट्री महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम यानी MIDC फेज -2 के कैंपस में स्थित है।

ads1

स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटे-छोटे लगातार तीन धमाके (Chemical Factory Boiler Blast ) हुए। ये इतने तेज थे कि लगभग 3 किमी तक सुनाई दिए। आसपास की इमारतों के शीशों में दरारें आ गईं। वहीं, विस्फोट की वजह से आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।

राज्य के इंडस्ट्रीज मिनिस्टर उदय सामंत के मुताबिक, यह फैक्ट्री बंद थी। मरने वालों में ज्यादातर लोग पास की फैक्ट्री के हैं। हादसे के वक्त वे उसमें काम कर रहे थे। राज्य उद्योग और श्रम विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि कारखाने में बॉयलर इंडियन बॉयलर एक्ट 1950 के तहत रजिस्टर्ड नहीं था।

उधर, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि केमिकल फैक्ट्री के आसपास की फैक्ट्रियों में कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। हमारी प्राथमिकता उन लोगों को बचाना है। महाराष्ट्र सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के लिए ₹5 लाख के मुआवजे की घोषणा की है। वहीं, घायलों के इलाज की जिम्मेदारी ली है।

 

Most Popular