Champions Trophy 2025 : चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले साल पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया!

0
209
Champions Trophy 2025: Team India will go to Pakistan next year for the Champions Trophy!
champions_trophy_2025

Champions Trohy 2025 Team India :  टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 अपने नाम किया था. 29 जून को ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया था. इस ऐतिहाासिक जीत के बाद अब भारतीय फैन्स की निगाहें अगले साल होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025)  पर टिक गई हैं.

चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में प्रस्तावित है. चूंकि इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, ऐसे में सबसे बड़ा मुद्दा यही है कि क्या भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं?

अब चैम्पियंस ट्रॉफी से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की ज्यादा संभावना है कि भारतीय टीम पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. हालांकि इस पर अंतिम फैसला भारत सरकार को ही करना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को जो ड्राफ्ट सौंपा है, उसमें उसने लाहौर में भारत के सभी मैचों को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है.

आईसीसी की अगली मीटिंग श्रीलंका में इसे लेकर कुछ जानकारी सामने आ सकती है.’ बता दें कि पिछले साल हुए एशिया कप की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास ही थी. मगर तब बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था.

इसके बाद पीसीबी को मजबूरन एशिया कप को ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत कराना पड़ा था. अब पाकिस्तान को डर है कि एशिया कप 2023 की तरह ही कहीं यह टूर्नामेंट भी ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत ना कराना पड़े. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर नहीं आती है, तो चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट हो सकते हैं.

आईसीसी बोर्ड की बैठकों में हर सदस्य अपना मसला उठा सकता है जिस पर वोटिंग होती है. लेकिन अगर सदस्य देश की सरकार कहती है कि वे वहां नहीं खेल सकते तो आईसीसी को विकल्प तलाशने होते हैं. पिछले साल एशिया कप के दौरान बीसीसीआई अध्‍यक्ष रोजर बिन्‍नी और उपाध्‍यक्ष राजीव शुक्‍ला पाकिस्‍तान गए थे.

पाकिस्‍तान की टीम भी आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने भारत आई थी. वहीं बीते दिनों भारतीय डेविस टीम पाकिस्‍तान दौरे पर गई थी. भारतीय टेनिस टीम को पाकिस्‍तान दौरे के लिए हरी झंडी मिल गई थी, जिसके बाद से ही टीम इंडिया के भी सरहद पार जाने को लेकर कयास लगाए जाने लगे.

भारतीय टीम ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान दौरे पर एशिया कप खेला था. तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे श्रीलंका के हाथों 100 रनों से हार मिली थी.