Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांस हिस्सों में आज यानी मंगलवार सुबह से ही मौसम (CG Weather Changed) का मिजाज बदला हुआ है। देर रात रायपुर, बेमेतरा और दुर्ग समेत आसपास के क्षेत्रों में हवाओं के साथ बारिश हुई। इन तीनों ही जिलों में लगभग 30 मिमी बारिश हुई। सबसे ज्यादा राजधानी रायपुर में 11 मिमी वर्षा का रिकार्ड दर्ज किया गया। जबकि बेमेतरा में 10 और दुर्ग में लगभग 7 मिलीमीटर बारिश हुई।
चुनावी सरगर्मियों के बीच अप्रैल के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में पूरी तरह से मौसम बड़ी तेजी के साथ करवट बदल रहा है। इस बीच मौसम विभाग का नया अलर्ट आया है कि छत्तीसगढ़ के लगभग आधा दर्जन जिलों में आगामी तीन घंटे के अंदर मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है आज मंगलवार 16 अप्रैल की शाम 4 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक राज्य के रायपुर, बलौदा बाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कबीरधाम, कोरबा, मुंंगेली और राजनांदगांव जिले में झमाझम बारिश (CG Weather Changed) की चेतावनी दी गई है।
प्रदेश में पिछले 15 दिनों से जारी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। चैत्र के महीने में लोगों को सावन का एहसास हो रहा है। काम से दफ्तर जाने वाले लोगों को मजबूरन में रैन कोट निकालने की मजबूरी आन पड़ी है। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल छत्तीसगढ़ के लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी।