CG Teacher Award 2025 : छत्तीसगढ़ शासन ने (CG Teacher Award 2025) “राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2025” के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाएगा जिन्होंने स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान दिया है। यह एक प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय पुरस्कार है, जिसे हर वर्ष चार शिक्षकों को 50,000 रुपये की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।
इस पुरस्कार (CG Teacher Award 2025) को प्रसिद्ध शिक्षाविदों एवं साहित्यकारों — डॉ. पदुमलाल पन्नालाल बख्शी, गजानन माधव मुक्तिबोध, डॉ. मुकुटधर पांडेय और बलदेव प्रसाद मिश्र — की स्मृति में प्रदान किया जाता है। चयनित शिक्षक न केवल अपनी शिक्षा पद्धति, नवाचार और छात्रों के सर्वांगीण विकास में उत्कृष्ट योगदान देने वाले होने चाहिए, बल्कि सामाजिक व नैतिक मूल्यों के संवर्धन में भी सक्रिय भूमिका निभाते हों।
CG Teacher Award 2025 आवेदन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आमंत्रित इस पुरस्कार के लिए 30 जुलाई 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शिक्षक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर जाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तर पर चयनित प्रविष्टियाँ 4 अगस्त 2025 तक राज्य कार्यालय भेजी जाएंगी। इसके बाद राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा चार सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों का चयन कर शासन को अनुशंसा की जाएगी।
पुरस्कार की विशेषताएं (CG Teacher Award 2025)
4 शिक्षक होंगे राज्य स्तरीय सम्मानित
प्रत्येक को ₹50,000 की नकद राशि
सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा
पुरस्कार स्मृति चार महान शिक्षाविदों के नाम पर आधारित
ये भी पढ़े : Chhattisgarh News : इन महिलाओं के जज्बे को सलाम! खुद का बिजनेस से कमा रही लाखों
