CG Schools : गर्मी ने बढ़ाई बच्चों की छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूलों के पट

0
193
cg_school_open

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में 18 जून से स्कूल नहीं खुलेंगे। गर्मी को देखते हुए मुख्यमंत्री साय ने तारीख को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अब इसे एक एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। इसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने भी आदेश जारी करते हुए 26 जून से क्लास लगाने की बात कही है।

इससे पहले प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और लू के कारण 22 अप्रैल से 15 जून तक गर्मी छुट्टी घोषित की गई थी। वहीं 16 जून को रविवार और 17 जून को बकरीद त्योहार होने के कारण स्कूल 18 जून से खुलने थे लेकिन अब इसे भी आगे बढ़ा दिया गया है।

नए आदेश के मुताबिक, वर्तमान में भी प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए गर्मी की छुट्टियां एक हफ्ते और बढ़ाई गई हैं। 16 जून से 25 जून तक इसे बढ़ा दिया गया है। अब 26 जून से स्कूल खुलेंगे।

बच्चों को वेलकम पार्टी भी दी जाएगी : बच्चों को 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव के दिन वेलकम पार्टी भी दी जाएगी। स्कूलों में बच्चों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया जाएगा। प्रवेश उत्सव के दिन बोर्ड परीक्षा/ स्थानीय परीक्षा में मेधावी अंक पाने वाले बच्चों को सम्मानित भी किए जाने की तैयारी है। स्कूल परिवार की ओर से उत्कृष्ट पालकों का भी सम्मान किया जाएगा।