School Holiday Updates : त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। इसी बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। दशहरा और दिवाली के लिए स्कूल और कॉलेजों में अवकाश (CG School Holiday) घोषित कर दिया गया है। (School Holiday Updates) जारी आदेश के अनुसार दशहरा और दिवाली पर 6-6 दिन की छुट्टियां रहेंगी। वहीं रविवार को भी शामिल किया जाए तो छुट्टियां 8-8 दिन की हो जाएंगी।
दशहरा और दिवाली की छुट्टियां
स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरा, दीपावली के साथ ही शीतकालीन अवकाश का भी ऐलान कर दिया है। (School Holiday Updates) अवर सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दशहरा की छुट्टियां (CG School Holiday) 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेंगी। 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती दोनों पड़ने के कारण यह अवकाश और भी खास रहेगा। इसी तरह दिवाली पर 20 से 25 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया है।
8-8 दिन की मौज
शिक्षा विभाग (School Holiday Updates) ने शीतकालीन छुट्टी का भी आदेश जारी किया है। (School Holiday Updates) आदेश के अनुसार 22 से 27 दिसंबर तक छह दिन की छुट्टी रहेगी। लेकिन रविवार (CG School Holiday) को जोड़कर यह भी 8 दिन की हो जाएगी। इस तरह दशहरा, दिवाली और विंटर वेकेशन में बच्चों की खूब मौज होने वाली है।
किन पर लागू होंगी छुट्टियां
सरकार ने स्पष्ट किया है कि उक्त छुट्टियां शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के अलावा बीएड, डीएड और एमएम कॉलेजों में लागू होंगी। (School Holiday Updates) सरकार ने भले ही छह-छह दिन का आदेश (CG School Holiday) दिया है, लेकिन रविवार के कारण वास्तव में छात्रों को 8-8 दिन का अवकाश मिलेगा। इस प्रकार त्योहारों के मौसम में स्कूल-कॉलेज के बच्चों को पढ़ाई के बीच आराम और उत्सव का आनंद दोनों मिल सकेगा।
