CG News : राइस मिल में लगी आग, डेढ़ करोड़ का धान जलकर खाक
कवर्धा. प्रदेश के कवर्धा जिले में एक राईस मिल में आग लग गई. शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी आग के बाद राईस मिल धू-धू कर जलने लगा. राइस मिल में आग इतनी तेजी से लगी कि वहां मौजूद कर्मचारियों को आग बुझाने का मौका ही नहीं मिला. देखते ही देखते आग ने पूरे राइस मिल को अपने चपेट में ले लिया. लगभग 4 से 5 घंटों की भारी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार रात कवर्धा जिले के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम रमतला स्थित राइस मिल में भीषण आग लग गई है. इसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचे तब तक आग अपने भीषण रूप ले चुका था. आगजनी की घटना में मिल में मौजूद करीब डेढ़ करोड़ का धान जलकर खाकर हो गया जिससे मिलर को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. राइस मिल की आग इतनी भयानक थी कि आसपास किसी को जाने नहीं दिया जा रहा था. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लगभग 5 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.