Tuesday, February 4, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG NEWS : तेंदुए का खून से लथपथ मिला शव, शरीर पर मिले अन्य जानवरों के पंजे के निशान

धमतरी. छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले में खून से लथपथ तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. यहां के नगरी वन परिक्षेत्र के दलदली जंगल से एक और तेंदुए की मौत (Leopard Death) हुई है. अंदेशा जताया जा रहा है कि तेंदुए की मौत दो जानवरों की आपसी लड़ाई में घायल होने से हुई है. जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 64 किलोमीटर दूर नगरी अंतर्गत आने वाले दलदली जंगल में रविवार की सुबह एक तेंदुए की मौत की सूचना मिली थी. इसके बाद डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश चंदनिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को निगरानी में लिया. उन्होंने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों दी. अधिकारियों के निर्देश पर डॉक्टरों ने तेंदुए के शव का पोस्टमॉर्टम किया. मृत तेंदुए की उम्र तीन से चार वर्ष के बीच बताई जा रही है. धमतरी जिले का नगरी क्षेत्र घने जंगलों से घिरा हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस जंगल में 300 से 400 तेंदुए हैं. आए दिन तेंदुए दिखाई देते हैं. वन विभाग के कर्मचारी जब जंगलों में फील्ड (गश्त) के लिए जाते हैं तब उन्हें तेंदुए विचरण करते हुए दिखाई देते हैं.

मृत तेंदुए के शरीर पर पंजों के निशान

डिप्टी रेंजर ओमप्रकाश चंदनिया ने बताया कि मृत तेंदुए के चेहरे और शरीर पर दूसरे जानवर के पंजों के निशान उभरे थे. इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि 2-3 जानवरों की आपसी लड़ाई में घायल होने से इसकी मौत हुई है. फिलहाल इस बारे में पक्के तौर पर जानकारी किसी के पास नहीं है. चूंकि यह क्षेत्र चारों तरफ से जंगलों से घिरा हुआ है.

 

Most Popular