Chhattisgarh News : नौतपा के छठवें दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ (CG News) में ट्रैफिक पुलिस के जवान सहित 3 लोगों की मौत हो गई। तेज धूप के साथ ही हीटवेव चल रही है। प्रदेश में 46.9 डिग्री सेल्सियस के साथ मुंगेली सबसे गर्म रहा। वहीं रायपुर में 46.8 डिग्री पारा रिकॉर्ड किया गया। शाम को भी गर्म हवाएं चल रही हैं। वहीं CM विष्णुदेव साय ने भी लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।
रायपुर में गर्मी के चलते ट्रैफिक पुलिस जवान भगीरथी कंवर ने दम तोड़ दिया। वह भनपुरी यातायात थाना में पोस्टेड था। वहीं दुर्ग में एक बुजुर्ग तीरथ राम साहू की मौत हो गई। वह रायपुर के धरसींवा से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सुनने के लिए बुधवार को पहुंचे थे।
बिलासपुर (CG News) में भी एक महिला की मौत हो गई है। सरगांव के वार्ड क्रमांक-14 स्थित घर के आंगन में महिला चक्कर खाकर बेहोश हो गई थी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बिलासपुर में ही मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में कोंडागांव और रायपुर में अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि अगले 2 दिनों तक तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा। इसके बाद तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
वहीं ओवर हीट की वजह से बिलासपुर में अलायंस एयर ने फ्लाइट में लगेज ले जाने पर रोक लगा दी है। भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में चल रहे बच्चों के सारे समर कैंप स्थगित कर दिए गए हैं। छत्तीसगढ़ छात्र पालक संघ ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में चल रहे समर कैंप को स्थगित करने की मांग की थी।
22 जिलों में रात का तापमान रहेगा ज्यादा
मौसम विभाग ने प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनन्दगांव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में रात का तापमान गर्म रहने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।
मुख्यमंत्री साय बोले- रखें अपना ख्याल
प्रदेश में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों से सावधानी बरतने और इससे बचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से खुद का और परिजनों का ख्याल रखने की बात कही है। सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर दिए अपने वीडियो संदेश में CM साय ने कहा है, ‘विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है। झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं। जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।’