अम्बिकापुर. सरकारी सिस्टम के अजब-गजब खेल अक्सर देखने को मिलता है . सिस्टम का एक और कारनामा फिर सामने आया है. जहां पिछले चार साल से एक 73 साल के गेदरू एक्का वृद्धा पेंशन के लिए खुद को जीवित साबित करने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है. अपने जीवित होने का सबूत पिछले चार सालों से दफ्तरों के चक्कर लगाते हुए देते आ रहे है. इसके बावजूद सरकारी कागजों में आज तक जीवित होने का सबूत नहीं मिल सका है. जिसकी वजह से पिछले चार सालों में पेंशन नहीं मिल रही है . इस वजह से गेदरू एक्का की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गई है. दरअसल सरगुजा जिले के लुंड्रा विकासखंड के ग्राम रघुनाथपुर के रहने वाले गेदरू एक्का को वृद्धा पेंशन की राशि पिछले 2018 तक दिया गया. उसके बाद जब गेदरू एक्का अपने पेंशन की राशि लेने बैंक गया तब बैंक वालों ने खाते में पैसे नहीं आने की सूचना दी. जिसके बाद गेदरु जनपद कार्यालय गया . जहां पेंशन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आपकी मृत होने की जानकारी यहां दर्ज है. आपको पेंशन नहीं दिया जा सकता. तब से वृद्ध गेदरु अपने आप के जीवित होने की सबूत देते हुए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे है. 21 मार्च को गेदरु सरगुजा कलेक्ट्रेट परिसर जनदर्शन में शिकायत करने पहुंचे. इधर अधिकारियों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी. जिसके बाद जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा . उन पर कार्रवाई की जाएगी.