Friday, November 22, 2024

CG NEWS : खेत में काम कर रहा था किसान, अचानक धंसने लगी जमीन, बरसात का ऐसा कमाल नहीं देखा होगा आपने

Rajnandgaon News :  मूसलाधार वर्षा के बीच अचानक जमीन धंसने लगी, वहां काम कर रहा किसान हक्का-बक्का था. उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि ये हो क्या रहा है. किसान के देखते ही देखते खेत के बीचो-बीच 30 फीट का गड्ढा दिखाई देने लगा. बारिश के दौरान जमीन धंसने, अचानक गड्ढा बन जाने की इस हैरतअंगेज घटना को देख किसान के हाथ-पांव फूल गए. वह सीधा गांव की तरफ भागा और ग्रामीणों को यह खबर दी. जब गांव वाले किसान के साथ खेत पर पहुंचे तो वहां उन्हें विशाल गड्ढा नजर आया, जो लगभग 30 फीट गोलाकार इलाके में फैला था. गांव वालों ने जब इसकी गहराई नापनी चाही, तो कोई पास से बांस उठा लाया. गड्ढे में बांस डाला गया, तो पता चला कि गड्ढे की गहराई लगभग 15 फीट है. बरसात के इस अद्भुत कमाल की यह कहानी छत्तीसगढ़ (CG NEWS) के राजनांदगांव  की है.

ads1

छत्तीसगढ़ (CG NEWS) के राजनांदगांव जिले से लगभग 20 किलोमीटर दूर बसे तुमड़ीबोड गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब गांव में खेत की जमीन को लोगों ने अंदर धंसते हुए देखा. दरअसल तुमड़ीबोड में एक किसान अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक जमीन धंसने लगी और देखते ही देखते वहां विशाल गड्ढा बन गया. यह लगभग 30 फीट गोलाकार और 15 फीट गहरा था. यह देख किसान हैरान रह गया. वह तुरंत गांव की ओर भागा और बाकी लोगों को जानकारी दी. जमीन धंसने की खबर जैसे ही फैली तो कौतूहल का विषय बन गई और थोड़ी ही देर में पूरा गांव खेत में जमा हो गया. इसके बाद प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई, तब अधिकारी जांच के लिए पहुंचे.

बारिश के दौरान धंसने लगी जमीन
जानकारी के अनुसार तुमड़ीबोड (CG NEWS) गांव में किसान अपने खेत में रोपाई कर रहा था. इसी दौरान खेत की जमीन दरकने लगी. किसान के मुताबिक लगभग जमीन धंसने के बाद गहरा गड्ढा बन गया और उसमें से पानी निकलने लगा. यह देख किसान के होश उड़ गए और वह दहशत में वहां से भागकर गांव पहुंचा और ग्रामीणों को जानकारी दी. किसान की बात सुनकर पहले तो ग्रामीणों को भरोसा नहीं हुआ, बाद में जब कुछ लोग खेत पर पहुंचे तो गड्ढा देख किसी की हिम्मत न हुई कि नजदीक जाए. कोई इसे कुदरत का करिश्मा कह रहा था तो कोई बारिश का प्रकोप. इसी दौरान कुछ लोगों ने हिम्मत जुटाई और गड्ढे के अंदर बांस डालकर गहराई नापने की कोशिश की, तो पता चला कि लगभग 15 फीट गहराई है. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई.

क्यों धंसी जमीन, कैसे बना गड्ढा
खेत की जमीन अचानक क्यों धंस गई, गहरा गड्ढा कैसे बन गया, यह घटना सभी को हैरान कर रही है. साथ ही इससे किसानों के मन में डर भी पैदा हो रहा था. गांव वालों को समझ नहीं आ रहा था कि अचानक जमीन धंस कैसे गई. फिलहाल सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है. जमीन धंसने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शुरुआती अनुमान है कि बारिश के दौरान ऐसी घटनाएं होती हैं. फिर भी खेत में बने गड्ढे के रहस्य की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular