Thursday, December 5, 2024

CG News : युवती के मंगेतर को दूसरे युवक ने दी धमकी, घर बसने के पहले ही टूट गया रिश्ता

कोरबा. एक लड़की का रिश्ता युवक के साथ तय हो गया था. यह बात एक अन्य युवक को नागवार गुजरी उसने पहले तो युवती के मंगेतर को इंस्टाग्राम में रिक्वेस्ट भेज कर उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया. युवक ने युवती के मंगेतर को युवती के खिलाफ भड़काने की कोशिश की. इसके बाद धमकाना शुरू कर दिया. इसकी हरकत से रिश्ता जुड़ते-जुड़ते टूट गया. विडंबना तो यह है कि मामले में शिकायत के 2 दिन बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है. यह पूरा मामला सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में 1 परिवार निवास करता है. इस परिवार ने अपनी बेटी का रिश्ता एक सजातीय युवक से तय किया था. दोनों पक्ष के लोग शादी की तैयारी में जुट गए थे. इसी बीच युवती के मंगेतर को इंस्टाग्राम में एक रिक्वेस्ट आया. युवक की रिक्वेस्ट को जान पहचान का होने की बात सोच कर युवती के मंगेतर ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद युवक ने मंगेतर के इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज कर मोबाइल नंबर हांसिल कर लिया. इसके दूसरे दिन युवक ने मंगेतर के मोबाइल पर फोन करके युवती के खिलाफ उसे भड़काना शुरू कर दिया. युवक को उस वक्त झटका लगा जब लगातार प्रयास के बाद मंगेतर ने उसकी बातों को नजरअंदाज कर दिया. इससे आक्रोशित युवक ने मंगेतर युवक को फ़ोन कर धमकाना शुरू कर दिया. इस बात की जानकारी वर पक्ष के लोगों ने कन्या पक्ष को दी. इस पूरे मामले में उस वक्त नया मोड़ आया जब पीड़ित पक्ष थाना पहुंचा और युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी. इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने बताया कि इस मामले में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ads1

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular