Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में इन दिनों खेती किसानी का काम जोर शोर से चल रहा है. आपने आम मजदूर से लेकर छोटे किसानो को आपने खेतों मे काम करते, हल चलाते बहुत देखा होगा, पर जब कोई विधायक, सांसद या VIP (CG MP) खेतो में हल चलाता नजर आए तो निगाहे उस दृश्य पर ठहर जाती हैं. मन में सवाल भी उठता हैं कि VIP को हल चलाने की जरूरत क्यों पड़ी. अब ऐसे ही निगाहें ठहर गई, जब महासमुंद लोकसभा के सांसद अपने खेतों मे मताई और बीज बोते नजर आए.
महासमुंद जिले के ब्लॉक बागबाहरा के मोंगरापाली के रहने वाले चुन्नीलाल साहू (CG MP) को खेती से इतना लगाव हैं कि संसद और लोकसभा क्षेत्र के व्यस्ततम रूटीन के बाद भी उन्होंने अपने खेत मे मताई और बीज बुआई की. चुन्नी लाल साहू पूर्व विधायक एवं पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी रहे हैं. वर्तमान मे ये महासमुंद लोकसभा के बीजेपी से सांसद हैं.
माटी से मुझे लगाव है : सांसद (CG MP) बनने के बाद भी चुन्नीलाल साहू का रहन-सहन पहले जैसा ही चल रहा है. पहली बारिश होते ही बीते दिनों सुबह से वे हल-बैल लेकर खेत में पहुंच गए. एक आम किसान की तरह उन्होंने सबसे पहले माटी को प्रणाम किया और बैलों की पूजा की. इसके बाद खेत की मताई शुरू की. धान का बीज छिड़कते हुए नजर आए. महासमुंद सांसद चुन्नीलाल मोंगरापाली गांव के रहने वाले हैं.
सांसद (CG MP) चुन्नीलाल साहू ने कहा कि हमारी पैतृक व्यवसाय खेती है. इस वर्ष भी मैं जैविक खेती कर रहा हूं. जोकि अनेकों वर्षों से करते आ रहा हूं. इस वर्ष भारत सरकार से पेटेंट की गई छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध वैरायटी नगरी दुबराज के लिए बीच रोपण किया हूं. मैं किसान भाइयों से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक इस नगरी दुबराज धान को लगाएं और हमारे छत्तीसगढ़ के मान और सम्मान बढ़ाया है. उसे और आगे बढ़ाएं.
.