Kondagaon News : कोंडागांव में एक दुखद सड़क दुर्घटना (CG Kondagaon Bus Truck Accident) में एजुकेशनल टूर से लौट रही स्कूली बच्चों से भरी बस और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस हादसे में बस के चालक और एक शिक्षक की जान चली गई, जबकि 30 छात्र घायल हो गए।
यह घटना (CG Kondagaon Bus Truck Accident)आज (सोमवार) सुबह 3 से 4 बजे के बीच नेशनल हाइवे 30 पर कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपुटी में नए बस स्टैंड के सामने हुई।
जानकारी के अनुसार, जिला मोहला मानपुर के केवाटोला प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के छात्र और शिक्षक तीरथगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर का दौरा करके लौट रहे थे।
इसी दौरान NH-30 पर यह दुर्घटना घटित (CG Kondagaon Bus Truck Accident) हुई। सभी 30 घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। घायल छात्रा कल्पना साहू (13) को रायपुर रेफर किया गया है।
इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। जैसे ही घटना की जानकारी मिली, स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल भेजा गया। जिला अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज जारी है।
13 से 15 वर्ष के घायल छात्र (CG Kondagaon Bus Truck Accident)
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। स्कूल प्रशासन ने घायल छात्रों के परिवारों को सूचित कर दिया है। सभी घायलों की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच बताई जा रही है।
मृतकों में शिक्षक राजकुमार भूआर्य और बस चालक दिलीप राजपूत शामिल हैं। पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे में घायल छात्रों के नाम (CG Kondagaon Bus Truck Accident)
घायलों में भूमिका साहू, चंद्रमुखी, गिरजा बाई, संध्या, महिमा, वैशाली, गिरजा विश्वकर्मा, टिंकल साहू, विकेश काटेंद्र, धनंजय गठिया, कुंदन साहू, पायल साहू, पूर्णिमा साहू, रेणुका साहू, दिलीप कुमार, हेमंत कुमार, बलवंत राम, प्रीतम, अनिल पड़ोसी, वीर प्रताप, अनिल बघेल, भीराव, उमेश्वरी, कोकिला, खुशबू, लोकता, लेना हिरवानी, अमरलाल आदि शामिल हैं, जिनका इलाज कोंडागांव जिला अस्पताल में जारी है।