Monday, October 14, 2024

CG Hostel Warden Exam : इस दिन होगी छात्रावास अधीक्षक की भर्ती परीक्षा, 300 पदों के लिए 6.30 लाख अभ्यर्थी

CG Hostel Warden Bharti 2024 : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) 15 सितंबर को छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा (CG Hostel Warden Exam) आयोजित करेगा। इसके लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी रायपुर में भी 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

ads1

परीक्षार्थियों की संख्या इतनी अधिक है कि व्यापमं को परीक्षा के लिए प्रदेश में दो हजार से अधिक सेंटर बनाने पड़ गए। करीब 65 हजार उम्मीदवारों ने एग्जाम सिटी के लिए रायपुर जिले का चयन किया था। इसलिए यहां 165 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह बिलासपुर, दुर्ग समेत कई अन्य जिले हैं जहां परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है। यहां केंद्र भी ज्यादा बने हैं।

ये दस्तावेज जरूर रखें 

परीक्षा (CG Hostel Warden Exam) में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड रखना अनिवार्य होगा। ये ऑनलाइन जारी भी किया जा चुका है। एडमिट कार्ड में फोटो प्रिंट नहीं हुआ है, तो वे परेशान न हो। अपने साथ दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लेकर परीक्षा देने जाए।

इसके अलावा परीक्षा​र्थी मूल पहचान पत्र जैसे, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य लेकर जाए। इसके बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

हर प्रश्न के लिए 1 नंबर

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा (CG Hostel Warden Exam) 100 अंकों के लिए होगी। इसके अनुसार भाग-अ में कंप्यूटर संबंधी सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 अंकों के 30 सवाल पूछे जाएंगे। इसमें अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत नंबर यानी 15 नंबर प्राप्त करना जरूरी होगा।

इसी तरह भाग-ब में हिंदी व्याकरण, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाक्रम खेलकूद, देश-विदेश, छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी और बाल मनोविज्ञान से सवाल आएंगे। इस तरह से कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। भाग-अ में 50 प्रतिशत अंक पाने पर ही भाग-ब का मूल्यांकन होगा और फिर दोनों के प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट बनेगी।

 

Most Popular