CG NEWS : छत्तीसगढ़ सरकार (CG Govt Will Take Loan) दिनों में 3 हज़ार करोड़ रुपयों का कर्ज लिया है, ये आरोप कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने लगाया है। बैज ने आज सुबह ही सोशल मीडिया पर पोस्ट किया उन्होंने लिखा तीन माह में ही साय सरकार हाफने लगी। गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गयी है।
दीपक बैज ने पोस्ट में आगे लिखा अब एक बार फिर 3000करोड का कर्ज लिया है। साय सरकार नें तीन महीना में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया है। बैज ने अपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि छत्तीसगढ़ सरकार लगभग हर महीने ले रही हर माह 5333.333 करोड़ कर्ज ले रही है उसके बाद भी किसान न्याय योजना की चौथी क़िस्त नही दिया।
बैज का आरोप है कि सरकार तो ले रही है लेकिन कई महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जिन्हें बंद कर दिया गया है तो कुछ योजनाओं की बची हुई क़िस्त सरकार नहीं दे रही है। दीपक बैज ने कहा प्रदेश में सरकार ने बेरोजगारी भत्ता बंद, गोबर खरीदी बंद, गोठान बंद कर दिया
वहीं महतारी वंदन तीन महीने का क़िस्त बकाया है, किसानों को 2016-2017 का बोनस नही दिया। आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा कि जनकल्याणकारी योजनायें दम तोड़ चुकी है, खजाना खाली हो गया है।
कांग्रेस पार्टी लगातार साय सरकार (CG Govt Will Take Loan) को कर्ज लेने के मामले में घेरती रही है। कांग्रेस सरकार की कुछ योजनाओं को बंद करने और राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की चौथी क़िस्त न देने के बावजूद कर्ज लेने के मुद्दे को कांग्रेस लगातार बड़ा बना रही है।