Wednesday, February 5, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG Crime News: लड़की की फेक ID बनाकर युवक से किया प्यार, पैसे ऐंठे, राज खुला तो कर दी हत्या

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में हत्या के मामले को डोंगरगढ़ पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक, डोंगरगढ़ इलाके में हुई युवक की हत्या हत्या पैसे को लेकर की गई थी. मारे गए शख्स की पहचान कोमेश साहू (26) के रूप में हुई है. वह किसी लड़की से बात किया करता था. मगर कोमेश को पता ही नहीं था कि जिससे वो फोन पर बात किया करता है वह लड़की नहीं है. फिर जब कोमेश उससे मिलने पहुंचा, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद आरोपी ने चाकू से कोमेश का गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. राजनांदगांव के उपाधीक्षक लखन पटले ने बताया कि 3 मई को लालबहादुर नगर का रहने वाला कोमेश घर से यह कहकर निकला था कि वह कवर्धा के सिंगनपुरी जा रहा है. वहां उसे दोस्त की शादी में शामिल होना है. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने उसे फोन किया, पर उससे संपर्क नहीं हो पाया. फिर आसपास उसकी तलाश की गई. सिंगनपुरी भी फोन किया. बावजूद उसका कुछ पता नहीं चला. परेशान परिजनों ने 4 मई को चिचोला पुलिस को उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज दी. इस बीच 5 मई को कोमेश का शव मेढ़ा गांव की झाड़ियों में मिला. उसके गले और शरीर के कई हिस्सों में धारदार हथियार से वार के निशान थे. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के लिए पुलिस ने कोमेश के फोन का लोकेशन ट्रेस किया. इससे पता चला कि उसका मोबाइल ग्राम मेढ़ा के रहनेवाले सोनू सिन्हा के पास है. पुलिस ने सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सोनू ने पुलिस को बताया कि 8 महीने पहले हम सोशल मीडिया के जरिए मिले थे. मैं मानसी साहू के नाम से फर्जी आईडी बनाकर बात किया करता था. कोमेश मुझसे प्रेम करने लगा गया था. इसी बात का फायदा उठाकर मैंने पहले डेढ़ लाख रुपए उससे ले लिए. ये पैसे मिलने के बाद भी हमारी बातचीत जारी थी. इस बीच मैंने फिर से उससे एक लाख रुपए मांगे. इस पर उसने मेढ़ा आने की शर्त पर पैसे देने की बात कही. यहां वो पैसे लेकर आया, तब मेरी मुलाकात उससे हुई. मैंने उससे कहा कि मानसी ने मुझे पैसे लेने भेजा है. पैसे मुझे दे दो, पर वह कहने लगा कि मैं तुम्हें पैसे नहीं दूंगा. मानसी को ही दूंगा. आरोपी ने बताया कि उसी दौरान उसने फोन से मानसी को मेसेज किया. मेसेज का जवाब देना था. इसलिए मैं इधर-उधर होकर मेसेज का जवाब देने लगा. बस यह देखकर कोमेश को मुझ पर शक हो गया. उसने मुझसे फोन छीन लिया. जिसके बाद उसे सच्चाई का पता चल गया. वो कहने लगा कि मेरे डेढ़ लाख रुपए दे, नहीं तो पुलिस से शिकायत कर दूंगा. मैं पैसे लेने के बहाने घर गया और घर से चाकू ले आया. आते ही कोमेश पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. मैं एक लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया और 25 हजार रुपए कर्ज पटा दिया. पुलिस ने आरोपी सोनू सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Most Popular