Wednesday, October 16, 2024

CG Board Result 2024 : 10वीं, 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्‍म, परिणाम दोपहर 12.30 बजे, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Chhattisgarh Board Results LIVE : छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं (CG Board Result 2024) रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब साढ़े छह लाख स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया है। सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं का परीक्षा परिणाम आज गुरुवार 9 मई को दोपहर 12.30 बजे जारी करेगा।

ads1

मंडल की सचिव पुष्‍पा साहू ने रिजल्‍ट घोषणा को लेकर जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि छत्‍तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट जारी होने के बाद सीजीबीएसई के आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in, cg.results.nic.in या results.nic.in पर लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र वहां रोल नंबर और संबंधित डिटेल के साथ अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

इस साल छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CG Board Result 2024) की 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो चरणों में हुआ है। पहले चरण में 23 मार्च और दूसरे चरण में 14 अप्रैल तक मूल्यांकन किया गया। इसके लिए प्रदेश में कुल 36 केंद्र बनाए गए थे। मूल्यांकन कार्य में लगभग 18 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। 

छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल आज दोपहर 12.30 बजे 10वीं, 12वीं का रिजल्‍ट जारी करेगा। इससे पहले छत्‍तीसगढ़ 10वीं, 12वीं के करीब छह लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की धड़कनें बढ़ गई हैं। 

सीएम साय ने दी अग्रिम शुभकामनाएं : गुरुवार को आने वाले सीजी बोर्ड के परिणाम को लेकर सीएम साय ने छात्रों को अग्रिम बधाई दी है, साथ ही कहा है कि अगर किसी कारण कोई बच्चे नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।

 

Most Popular