CG Bijli Rate Hike : आम आदमी की जेब पर विष्णु सरकार ने फिर डाला डाका…! 20 रुपये तक महंगी हुई बिजली

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में बिजली (CG Bijli Rate Hike) एक बार फिर महंगी हो गई है और इस बार भार सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ा है। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरें लागू कर दी हैं। राज्य शासन और विद्युत कंपनी लगातार इस वृद्धि को “संतुलित”, “हितकारी” और “न्यूनतम” बताकर बड़ी चालाकी से असल भार को छुपाने की कोशिश कर रही हैं। लेकिन हकीकत यह है कि नाम मात्र की यह वृद्धि, उपभोक्ताओं के मासिक खर्च में सीधा इजाफा करेगी।

 

वितरण कंपनी के एमडी भीमसिंह कंवर का दावा है कि महज 1.89% की “नाममात्र” वृद्धि की गई है, लेकिन असल में इससे घरेलू उपभोक्ताओं (CG Bijli Rate Hike)  को हर यूनिट पर 10 से 20 पैसे अधिक चुकाने होंगे। यदि महीने में 100 यूनिट खपत है तो 20 रुपये तक अतिरिक्त बोझ उठाना होगा। यह बोझ मध्यमवर्गीय और निम्न आयवर्ग के लिए कम नहीं है।

घरेलू बिजली दरें 7.02 रु. प्रति यूनिट CG Bijli Rate Hike

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अनुसार, बिजली की उत्पादन लागत 7.02 रुपये प्रति यूनिट है, जबकि उपभोक्ताओं को न्यूनतम 4.10 रुपये प्रति यूनिट पर बिजली मिलती है। नई दरों के अनुसार अब घरेलू निम्न वर्ग को 10 पैसे और अन्य वर्गों को 20 पैसे प्रति यूनिट अधिक चुकाने होंगे। यह वृद्धि ऐसे समय में की गई है जब महंगाई पहले से ही चरम पर है और आम जनता पहले ही रसोई गैस, पेट्रोल, सब्जियों और स्कूल फीस जैसे खर्चों से जूझ रही है।

राहत कम, बढ़ा बोझ ज्यादा

हालांकि शासन यह दावा कर रहा है कि (CG Bijli Rate Hike)  आदिवासी क्षेत्रों, मुरमुरा मिल, महिला स्वसहायता समूह, अस्पतालों, डायग्नोस्टिक सेंटर, मोबाइल टावर और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन के लिए छूट दी गई है, लेकिन इनसे आम घरेलू उपभोक्ता को कोई राहत नहीं मिलती। गैर सब्सिडी वाले कृषि पंपों पर छूट को बढ़ाकर 30% कर दिया गया है, लेकिन यह भी चुनिंदा वर्गों को ही राहत देता है। इसके अलावा, पंप कनेक्शन के साथ 100 वॉट तक लाइट और पंखा उपयोग की छूट (CG Bijli Rate Hike) भी वही पुरानी है, जिसे अब ‘राहत’ के रूप में पेश किया जा रहा है।

 

बिजली खपत और दर बढ़ोतरी का असर

यूनिट खपत पुराना बिल (₹) नया बिल (₹) बढ़ोतरी (₹)
100 यूनिट ₹400 से ₹410 ₹410 से ₹430 ₹10 से ₹20
150 यूनिट ₹615 ₹630 – ₹660 ₹15 से ₹45
200 यूनिट ₹820 ₹840 – ₹880 ₹20 से ₹60

 

ये भी पढ़े :  Husband Wife lover News : पत्नी की मांग धोकर कराई प्रेमी से शादी, पति ने निभाया दोस्ती और त्याग का फर्ज