Thursday, May 1, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CG ACB Raid : एसीबी ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार,

Ambikapur News : एसीबी की टीम ने गुरुवार की दोपहर पोस्ट ऑफिसर में छापा मारकर जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (CG ACB Raid) किया है।

वह पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोगों से 5-5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत 4-5 युवकों ने एसीबी (CG ACB Raid) से की थी। इसके बाद प्लान बनाकर एसीबी की टीम ने कार्रवाई की। पिछले 10 दिन के भीतर एसीबी की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम दोलंगी निवासी इसरार अंसारी नामक युवक को अपना पासपोर्ट वेरिफिकेशन कराना था। इसके लिए वह अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिसर परिसर में स्थित पासपोर्ट ऑफिस में 1 महीने पहले पहुंचा था।

लेकिन वहां पदस्थ जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय द्वारा उसे कोई न कोई त्रुटी बताकर घूमा रहा था। करीब 1 महीने तक उसने उसे घुमाया। उसने पासपोर्ट का वेरिफिकेशन करने उससे 5 हजार रुपए की मांग की।
वह अन्य आवेदनकर्ताओं से भी 5-5 हजार रुपए की मांग कर रहा था। करीब 1 महीने तक वह उन्हें चक्कर कटवाता रहा। इसकी शिकायत पीडि़त इसरार अंसारी समेत 4 अन्य लोगों ने एसीबी की टीम से की थी।
शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई। इसी के तहत गुरुवार की दोपहर करीब 1 बजे टीम अंबिकापुर के मुख्य डाकघर परिसर में पीछे स्थित पासपोर्ट शाखा पहुंची।
इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता इसरार अंसारी को केमिकल लगे रुपए देकर भेजा। जैसे ही जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट ऑफिसर संकट मोचन राय ने रिश्वत के 8 हजार रुपए लिए, वहां पहले से मौजूद एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धरदबोचा। आगे की कार्रवाई के लिए टीम उसे अपने साथ ले गई है।

6656d77246b0328 1

Most Popular