Thursday, December 5, 2024

Bus Fire In Kawardha : अपनी मंजिल की ओर सरपट दौड़ रही यात्री बस में लगी आग, बाल बाल बचे 50 यात्री

BUS CATCHES FIRE : छत्तीसगढ़ में रविवार की शाम लगभग सात बजे मुंगेली से लखनऊ जा रही एक यात्री बस में कवर्धा जिले के आगरपानी पोलमी गांव के पास शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग (Bus Fire In Kawardha) लग गई। घटना के वक्त बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनका सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं यात्री बाल बाल बच गए।

ads1

घटना की सूचना मिलने पर कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना प्रभारी और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच से यह संभावना जताई जा रही है कि बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग (Bus Fire In Kawardha) लगी। आग ने इतनी तेजी से फैलाव लिया कि यात्रियों के पास बचने का समय नहीं मिला। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर उतार लिया गया और दूसरे बस की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य तक भेजा गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने यात्री बस के चालक और परिचालक से भी पूछताछ की है, ताकि शॉर्ट सर्किट की सही वजह का पता चल सके। साथ ही, प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए बसों की बेहतर देखरेख और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular