Thursday, November 21, 2024

Bus Accident : बिलासपुर से सारंगढ़ जा रही बस हादसे का शिकार, एक बच्ची की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Bilaspur News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार दोपहर यात्रियों से भरी बस पलटने से एक बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 30-35 यात्री घायल हैं। घायलों को सिम्स और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा (Bus Accident) तोरवा थाना क्षेत्र में हुआ है।

ads1

जानकारी के मुताबिक, जयेश ट्रेवल्स की बस बिलासपुर से सारंगढ़ जा रही थी। गुरु नानक चौक से निकलकर लालखदान ओवर ब्रिज के पास पहुंची थी। तभी सामने से एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने की चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई।

बेकाबू बस सड़क के पास बिजली के पोल से जा टकराई और पलट (Bus Accident) गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल भी टूटकर गिर गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।

सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। हादसे में कई यात्रियों के सिर, पैर और पीठ में गंभीर चोटें आई है। इसके अलावा एक बच्ची की मौत हो गई है और 12 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप घायल हो गए हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 50 से ज्यादा यात्री थे।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में मुलमुला क्षेत्र के अमोरा की रहने वाली एक माह की नवजात बच्ची की मौत हुई है। अपने माता-पिता के साथ बच्ची बस में सवार थी। उसके पिता दूजराम यादव 27 साल और मां राजेश्वरी यादव 25 साल दोनों घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

लाइफ केयर अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम

नवीन अनंत, 24 साल, रींवापार, सारंगढ़-बिलाईगढ़
प्रमीला केंवट, 36 साल, राहौद गांव, पामगढ़ थाना, जांजगीर
रेव कुमार साहू, 14 साल, देवरीडीह, बिलासपुर
ममता साहू, 35 साल, देवरीडीह, बिलासपुर
राहुल साहू, 8 साल, देवरीडीह, बिलासपुर
द्वारिका विश्वकर्मा,35 साल
यदुवीर सिंह, 28 साल, मैनपुरी, यूपी
सिम्स अस्पताल में भर्ती घायलों के नाम

जागेश्वर यादव, 55 साल, सीपत
गज्जू प्रसाद साहू, 33 साल
फागू राम यादव, 34 साल, देवरीखुर्द
मु्न्नी बाई कश्यप, 50 साल, मुलमुला
बृहस्पति कश्यप, 25 साल, मुलमुला
गुड्डी कश्यप, 50 साल, मुलमुला
चंदा निषाद, 23 साल, पामगढ़

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular