हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting) में निर्णय लेते हुए जीएसटी दरों में कटौती की घोषणा की। जिसके बाद से ही कई वाहन (SUV Price Slash) निर्माता कंपनियों ने अपने गाड़ियों की कीमतों में कमी की है। बता दें कि जीएसटी घटने के बाद 4 मीटर से छोटी 1200CC की पेट्रोल और 1500CC तक की डीजल SUV (Compact SUV) की कीमतों में काफी कमी देखने को मिली है, क्योंकि इनपर 22 सितंबर से 29% की जगह सिर्फ 18% जीएसटी लगेगा। हालांकि, अपवाद के तौर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV भी है, जो कि 40% जीएसटी के दायरे में आती है। अब बात आती है कि 4 मीटर से छोटी ब्रेजा, नेक्सॉन, वेन्यू, सोनेट, पंच, फ्रॉन्क्स, एक्सयूवी 3एक्सओ, कायलाक, सिरोस, मैग्नाइट और काइगर जैसी गाड़ियों पर जीएसटी घटने से कितना असर पड़ेगा, तो आइए डिटेल में जानते हैं।
Maruti Suzuki Brezza हुई 75 हजार रुपये सस्ती
मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन (Petrol Engine) मिलता है, जिसकी वजह से अब इसपर 40 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। इस प्रकार ब्रेजा पर जीएसटी घटने के बाद इसकी कीमत सिर्फ 75 हजार रुपये तक ही घट पाएगी।
Kia Syros पर सबसे ज्यादा फायदा
जीएसटी कटौती के बाद से Kia India की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Syros (Kia Syros) 1.86 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है और यह फायदा Syros के डीजल वेरिएंट्स (Diesel Variant) पर है। Kia Syros मॉडर्न लुक, लेटेस्ट फीचर्स और पावरफुल परफॉर्मेंस का जबरदस्त मिश्रण है।
Tata Nexon हो गई 1.55 लाख रुपये तक सस्ती
भारतीय निर्माता वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (SUV Price Slash) की सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाली SUV Tata Nexon (Tata Nexon) की कीमत 1.55 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएगी। और यह जीएसटी दर घटने के बाद होगी। Nexon आपको पेट्रोल और CNG के साथ ही डीजल इंजन ऑप्शन में भी मिल जाएगी।
Hyundai Venue के दाम 1.23 लाख रुपये तक घटे
जीएसटी में कटौती के बाद Hyundai Motor India की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Venue (Hyundai Venue) की कीमत में 1.23 लाख रुपये तक की कमी होगी। Venue भी आपको पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में मिलेगा।
Kia Sonet पर भी बंपर बचत
किआ इंडिया की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट (Kia Sonet) के दाम जीएसटी दरों में कटौती के बाद 1,64,471 रुपये तक घट जाएंगे। किआ सोनेट के पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ ही डीजल वेरिएंट्स की भी अच्छी बिक्री होती है।
Mahindra XUV 3XO हो गई 1.56 लाख रुपये सस्ती
महिंद्रा एंड महिंद्रा की सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO (Mahindra XUV 3XO) के दाम जीएसटी घटने के बाद 1.56 लाख रुपये तक कम हो जाएंगे। XUV 3XO को आप पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं।
Maruti Suzuki Fronx पर 1.10 लाख रुपये की बचत
जीएसटी दर में कटौती के बाद मारुति सुजुकी की Fronx (Maruti Suzuki Fronx) के दाम 1.10 लाख रुपये तक कम हो गए हैं। Fronx को आप पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं।
Nissan Magnite पर 1 लाख रुपये हुई सस्ती
भारत में Nissan Magnite (Nissan Magnite) को भी ज्यादातर पसंद किया जाता है, क्योंकि यह सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। वहीं जीएसटी घटने के बाद इसके दाम में भी 1 लाख रुपये तक की गिरावट आई है।
Renault Kiger पर 80 हजार रुपये तक की छूट
रेनॉ इंडिया ने जीएसटी की दरें कम होने के बाद अपनी हालिया लॉन्च रेनॉ काइगर एसयूवी (Renault Kiger) के दाम 80,195 रुपये तक कम कर दिए हैं। ऐसे में कम दाम में जबरदस्त लुक और फीचर्स वाली एसयूवी (SUV Price Slash) खरीदना चाहते हैं तो काफी अच्छा ऑप्शन है।
Tata Punch हो गई 85,000 रुपये सस्ती
टाटा पंच (Tata Punch), Tata Motors की सबसे किफायती एसयूवी में से एक हैं, इसकी कीमत में भी जीएसटी घटने के बाद 85,000 रुपये तक की गिरावट आई है। ऐसे में इसे आप 22 सितंबर से खरीद सकते हैं।
