Bride Groom Video : बुलेट की जिद पर अड़ा रहा दूल्हा, उधर दुल्हन को कोई और ले उड़ा

Bride Groom Video : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े एक से एक वीडियो (Bride Groom Video : बुलेट की जिद पर अड़ा रहा दूल्हा, उधर दुल्हन को कोई और ले उड़ा ) देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ बिल्कुल चौंका देते हैं तो कुछ को बार-बार देखने का मन करता है. फिलहाल अभी शादी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया जो दहेज से जुड़ा हुआ है.
इसमें दूल्हा दहेज में बुलेट की जिद पर अड़ जाता है. लड़की के घर वालों से दूल्हा विद्रोह पर उतर जाता है. उसका कहना यह होता है कि जब तक बुलेट नहीं मिलेगी तब तक वो शादी नहीं करेगा. दूल्हे की जिद से तंग आकर दुल्हन ने बड़ा फैसला ले लिया. उसने जो किया उसे देख मंडप में मौजूद सभी लोग हिल गए.

दूल्हा करने लगा दहेज की जिद : ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन मंडप में शादी से जुड़ी तमाम रस्में निभा रहे हैं. इस दौरान उनके घरवाले और नाते रिश्तेदार भी मौजूद हैं. एकाएक दूल्हा दहेज की मांग को लेकर जिद पकड़ लेता है. वो दुल्हन के घरवालों से कहता दिख रहा है कि जब बुलेट देने का वादा किया था तो अपाची क्यों दी. इसी बात पर वो शादी में विद्रोह शुरू कर देता है. इसी बीच एक शख्स आता है और दुल्हन के दुल्हन को वरमाला पहना देता है. दुल्हन भी उसे वरमाला पहना देती है और दोनों मौके से निकल लेते हैं.

https://www.instagram.com/reel/C5ThVlQv7OY/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a5d4982b-4447-460a-96e9-583cf0d0ac9a

दुल्हन को ऐसा करता देख दूल्हे के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. उसे समझ ही नहीं आता कि वो क्या करे. हालांकि इस वीडियो में किसी प्रकार की सत्यता नहीं है. मालूम होता है कि इसे सिर्फ मनोरंजन के उद्देश्य से ही बनाया गया है. वीडियो को mansi.writer नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया है. इस पर यूजर्स के एक से बढ़कर एक फनी रिएक्शन पोस्ट हो रहे हैं.