नेशनल डेस्क। केरल के मलप्पुरम जिले में नदी में एक सवारियों से भरी नाव पलट गई है. इस नाव में करीब 40 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में अभी तक कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग अभी भी नदी में लापता हैं. घटना की खबर मिलते ही मौके पर बचाव एवं राहत दल पहुंच गया है. जो लोग नदी में लापता हैं उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के मुताबकि पुरापुझा नदी पर शाम करीब 7 बजे एक टूरिस्ट बोट थूवल थेरम पर्यटन स्थल पर पलट गई. नाव में टूरिस्ट के साथ कई बच्चों के सवार होने की खबर भी सामने आ रही है. मौके पर बचाव दल के अलावा कई मछुआरे और स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. मौके पर 10 लोगों को नदी से सुरक्षित बाहर निकालने की खबर भी सामने आ रही है. रेस्क्यू किए गए लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.
#WATCH | Kerala: Rescue operation underway after a tourist boat capsized near Tanur in Malappuram district.
So far, death toll in the incident stands at 18. https://t.co/SXfTZcZyi7 pic.twitter.com/sxvwiAFpV9
— ANI (@ANI) May 7, 2023
केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहीमन ने 21 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की है. इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक नाव पर क्षमता से ज्यादा भीड़ थी और लाइफ सेविंग उपकरण नाव पर मौजूद नहीं थे. यह जगह समुद्र के किनारे पर मौजूद है. नाव किनारे से करीब 300 मीटर दूर थी जिस वक्त यह हादसा हुआ है. जानकारी के मुताबिक नाव पर जो लोग सवार थे वह मलप्पुरम के परप्पनंगडी और तनूर क्षेत्रों से आए थे. यहां पर यात्री बोट्स को शाम सिर्फ 5 बजे तक ही ऑपरेशन की अनुमति है.
https://help.twitter.com/en/twitter-for-websites-ads-info-and-privacy
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट में पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं. पीएम मोदी ने पीएमएनआरएफ से मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है.

