Thursday, October 17, 2024

BJP MP Resigned : विधानसभा चुनाव जीता छत्तीसगढ़ के 3 समेत 11 सांसदों ने छोड़ी सांसदी

Raipur News : छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 21 सांसदों को मैदान में उतारा था। इनमें से 12 सांसद चुनाव जीते जबकि 9 हार गए। जीते हुए 12 सांसदों में से 11 ने बुधवार को लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा (BJP MP Resigned) दे दिया। सिर्फ राजस्थान से चुनाव जीतने वाले बालकनाथ ने अभी इस्तीफा नहीं दिया है।

ads1

 

संसद की सदस्यता छोडऩे वालों (BJP MP Resigned) में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर लोकसभा सीट से अरूण साव, सरगुजा लोकसभा से रेणुका सिंह, रायगढ़ लोकसभा से गोमती साय, मध्य प्रदेश से नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप और रीति पाठक हैं। जबकि राजस्थान से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी और किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं।

 

बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने चार सांसदों दुर्ग लोकसभा से विजय बघेल को भूपेश बघेल के खिलाफ पाटन, पत्थलगांव से कांग्रेस के रामपुकार सिंह के खिलाफ गोमती साय, भरतपुर-सोनहत सीट से कांग्रेस के गुलाब कमरो के खिलाफ रेणुका सिंह और लोरमी से कांग्रेस के थानेश्वर साहू के खिलाफ अरुण साव को चुनाव लड़वाया। इनमें से गोमती, रेणुका और अरुण चुनाव जीत गए। विजय बघेल को हार मिली।

Most Popular