Raipur News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के एक बयान से बीजेपी (BJP) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने सीएम से पूछा है कि छत्तीसगढ़वासियों से माफी कब मांग रहे हैं। दरअसल, 14 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में 6350 करोड़ की रेल परियोजनाएं देश को समर्पित की। साथ ही छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जगह छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव शामिल हुए और प्रोटोकाल के तहत पीएम मोदी की अगुवानी करते हुए मंच साझा किया। स्वागत भाषण में उपमुख्यमंत्री सिंहदेव ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रधानमंत्री जी की अगवानी करने का अवसर मिला, छत्तीसगढ़ में सर आपका बहुत-बहुत स्वागत है। केंद्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित करके जो काम हो रहा है। हमारे संविधान के संघीय व्यवस्था में केंद्र के मार्गदर्शन में राज्य अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सदैव काम करता रहा है। और मैं यह कहने से भी नहीं चूकना चाहूंगा कि मेरे अनुभव में मैंने भेदभाव महसूस नहीं किया, राज्य से हम लोगों ने अगर काम किया और मांगा तो बतौर हक बतौर एक साथी केंद्र सरकार की ओर से कभी हाथ तंग नहीं रहे।
टीएस सिंहदेव के इस बयान के बाद अब भाजपा (BJP) मुख्यमंत्री पर हमलावर हो गई है। सोशल मीडिया एक्स (टिवटर) पर टीएस सिंहदेव की भाषण देते हुए वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र ने हमेशा राज्य सरकार की मांग पूरी की। केंद्र सरकार से कभी भेदभाव महसूस नहीं हुआ। ये छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री
@TS_SinghDeo ने सार्वजनिक मंच से कहा है। अब बताओ @bhupeshbaghel जी, केंद्र सरकार के लिए अपने द्वारा किए गए दुष्प्रचार के लिए छत्तीसगढ़वासियों से माफी कब मांगोगे?
छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र ने हमेशा राज्य सरकार की मांग पूरी की। केंद्र सरकार से कभी भेदभाव महसूस नहीं हुआ।
ये छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री @TS_SinghDeo ने सार्वजनिक मंच से कहा है।
अब बताओ @bhupeshbaghel जी, केंद्र सरकार के लिए अपने द्वारा किए गए दुष्प्रचार के लिए… pic.twitter.com/iW7zRqIVSn
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 15, 2023