Thursday, December 5, 2024

Bilaspur News : आपके यहां भी तो नहीं नकली Iodex, Eno, All Out? पकड़ा गया नकली सामान बनाने वाला

बिलासपुर: हम घर पर रोजमर्रा की कई सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं. कई लोग ऐसे हैं जो इन चीजों में मिलावट करते हैं या इनकी कॉपी बनाकर इन्हें मार्केट में बेचते हैं. ऐसी चीजें हमारे लिए हानिकारक भी साबित हो सकती हैं. शहर में ऐसे ही एक ठग को पुलिस ने व्यापार विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. नकली सामान बेचने वाले एक व्यापारी पर बिलासपुर पुलिस ने रेड कर कार्रवाई की है. बता दें की पुलिस ने व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश मखीजा को नकली Iodex, Eno, All Out, Black Hit का अवैध व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कमलेश पर ट्रेडमार्क एवम पेटेंट उल्लंघन समेत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की है. वहीं आरोपी के पास से 3000 पैकेट नकली Eno, 100 ब्लैक हिट, 150 आयोडेक्स और 500 नग ऑलआउट जब्त किया गया है, जिसकी कीमत कुल 1 लाख 60 हजार रुपये है.

ads1

खरीदार बनकर पहुंची पुलिस
पुलिस ने रेड मारकर नरेश ट्रेडिंग के मालिक कमलेश माखीजा को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस यहां ग्राहक बनकर इन समानों की खरीदी के लिए पहुंची और फिर सामान लेने के बाद जब उन्हें देखा गया तो पता चला यह सामान असली नहीं बल्कि ओरिजनल प्रोडक्ट की कॉपी हैं. इन सामान पर कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को प्रमुखता से कॉपी किया गया था.

 

थाना तारबाहर में केस दर्ज
वहीं उत्पादों की वास्तविक श्रृंखला पर उपयोग किए जाने वाले कलात्मक कार्यों को दोहराने के लिए रंग संयोजन और मुद्रण शैली का उपयोग किया गया था. ओरिजिनल की तरह ही दिखाई देने वाले सामान मिलने पर नरेश ट्रेडिंग सेंटर व्यापार विहार के मालिक कमलेश मखीजा के विरुद्ध थाना तारबाहर में केस दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular