Bihar Election Schedule : बिहार में कब तक होंगे विधानसभा चुनाव? चुनाव आयोग ने क्लियर टाइमलाइन बताई

Bihar Assembly Elections : मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अब किसी भी मतदान केंद्र (Polling Station) पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पहले कई केंद्रों पर 1500 से ज्यादा मतदाता होते थे, जिससे मतदान के दौरान लंबी कतारें लग जाती थीं, खासकर आखिरी घंटों में स्थिति संभालना मुश्किल हो जाता था।

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग (Bihar Election Schedule) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election Schedule) 22 नवंबर से पहले संपन्न करा दिए जाएंगे, क्योंकि बिहार विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर तक है। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार की तरह पूरे देश में SIR कराए जाएगा। स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) प्रक्रिया अच्छी तरह चल रही है और मतदाताओं ने मतदाता सूची को पारदर्शी और सही बनाए रखने में बढ़-चढ़कर सहयोग दिया है।

इसे भी पढ़ें : Rahul Gandhi South America Visit : राहुल ब्राजील और कोलंबिया समेत चार दक्षिणी अमेरिकी देशों की यात्रा पर रवाना

उन्होंने कहा, “हम भारत के सभी मतदाताओं को धन्यवाद और बधाई देते हैं। एसआईआर प्रक्रिया की सफलता आप सभी की भागीदारी से ही संभव हुई है। मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि लोकतंत्र के इस त्योहार को उसी उत्साह से मनाएँ जैसे आप छठ पर्व मनाते हैं। सभी लोग मतदान करें और अपनी भागीदारी ज़रूर निभाएँ।”

अब एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 वोटर होंगे

मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि आगे से किसी भी मतदान केंद्र (Bihar Election Schedule) पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे। पहले कई केंद्रों पर 1500+ मतदाता होने से लंबी कतारें लगती थीं और आखिरी घंटों में भीड़ प्रबंधन कठिन हो जाता था। नई व्यवस्था से मतदाताओं को सुविधा मिलेगी और मतदान प्रक्रिया अधिक सुचारू ढंग से पूरी होगी।

इसे भी पढ़ें : Asia Cup 2025 Final : एशिया कप फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी चोटिल, आज पाक से महामुकाबला

हर मतदान केंद्र पर होगी 100% वेबकास्टिंग

पहले जहाँ केवल 50–60% केंद्रों पर वेबकास्टिंग होती थी, अब बिहार से शुरू होकर पूरे देश में हर पोलिंग स्टेशन पर 100% वेबकास्टिंग (Bihar Election Schedule) होगी। मकसद है पारदर्शिता बढ़ाना और सुरक्षा को और मजबूत करना, ताकि तकनीकी निगरानी से संभावित गड़बड़ियों को रोका जा सके।

रंगीन फोटो और बड़ा सीरियल नंबर होगा EVM बैलेट पेपर पर

मतदाताओं को प्रत्याशियों की पहचान में आसानी हो, इसके लिए EVM पर लगने वाले बैलेट पेपर (Bihar Election Schedule) में अब रंगीन फोटो होंगी और सीरियल नंबर बड़े आकार में दिखेंगे। पहले ब्लैक-एंड-व्हाइट फोटो के कारण पहचानने में दिक्कत आती थी। यह बदलाव भी बिहार चुनाव से लागू होगा और बाद में देशभर में विस्तारित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें :  GST Rate Cut : त्योहारी सीजन में रिकॉर्ड बिक्री, जीएसटी दरों में कटौती से 25% तक बढ़ी खपत

गिनती में गड़बड़ी पर होगी पूर्ण वीवीपैट जांच

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, यदि किसी बूथ पर EVM और फॉर्म 17C में मिसमैच पाया गया तो उस बूथ की वीवीपैट स्लिप्स की पूरी गिनती की जाएगी। साथ ही, पोस्टल बैलट की गिनती अब EVM के अंतिम दो राउंड शुरू होने से पहले पूरी करनी होगी, ताकि परिणाम प्रक्रिया पारदर्शी और विश्वसनीय बनी रहे।