Tuesday, October 15, 2024

Bhilai Nagar Vidhansabha : छत्तीसगढ़ की इस सीट पर विधायक बदलने का रिवाज इस बार बदला

Raipur News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की भिलाई नगर विधानसभा सीट (Bhilai Nagar Vidhansabha) हाईप्रोफाइल मानी जाती है। इस सीट पर पिछले 25 सालों में कोई भी विधायक दोबारा जीतकर विधानसभा नहीं पहुंचा, लेकिन इस रिवाज को युवा विधायक देवेंद्र यादव इस बार बदलने में कायमाब रहे। उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय को 1264 वोटों से हराकर लगातार दूसरी बार विधायक बनने वाले पहले नेता बने।

ads1

 

इस सीट (Bhilai Nagar Vidhansabha) की तासीर की बात करें तो यहां साल 1993 के विधानसभा चुनाव के बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव तक कोई भी विधायक लगातार दूसरी बार नहीं जीत सका। यहां पिछले 25 सालों से भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी नहीं बदले थे। 1993 से 2013 तक जितने भी विधानसभा चुनाव हुए, उसमें भाजपा की ओर से प्रेम प्रकाश पांडेय तो कांग्रेस की ओर से बदरूद्दीन कुरैशी प्रत्याशी रहे।

 

साल 1993 के चुनाव में महज 500 वोटों से जीतने वाले प्रेम प्रकाश पांडेय को 1998 के चुनाव में हार मिली। इसके बाद साल 2003 में प्रेम प्रकाश पांडेय फिर से जीते, लेकिन साल 2008 के चुनाव में बदरूद्दीन कुरैशी ने उन्हें फिर से हरा दिया। इसके बाद साल 2013 के विधानसभा चुनाव में प्रेम प्रकाश पांडेय फिर से जीत गए। 2018 में कांग्रेस ने प्रत्याशी बदला और युवा देवेंद्र यादव को मौका दिया।

 

उन्होंने 2018 में प्रेमप्रकाश पांडेय को हराया। इसके बाद 2023 विस चुनाव में फिर बीजेपी ने प्रेमप्रकाश को मौका दिया। वहीं 22 विधायकों का टिकट काटने के बावजूद देवेंद्र पर कांग्रेस ने भरोसा जताया। देवेंद्र भी पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरे और 1264 वोटों से चुनाव जीतकर विधायक बदलने की रिवाज को खत्म कर दिया।

Most Popular