Bhagyashree : बालीवुड़ अभिनेत्री के साथ छत्तीसगढ़ के बीजेपी विधायक का वीडियो हुआ वायरल

Vaishali Nagar Bhilai : छत्तीसगढ़ के भिलाई से भाजपा विधायक रिकेश सेन बुधवार को एक्टर सलमान खान के रूप में नजर आए। वह साइकिल चलाते हुए मंच पर पहुंचे। वहां उन्होंने मूवी ‘मैंने प्यार किया’ की अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) को बाकायदा फ्रेंड्स लिखी टोपी पहना दी।

विधायक सेन ने पहले डांस किया। फिर हीरोइन के चारों तरफ साइकिल चलाते हुए घूमे। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो मूवी के गाने, ‘मेरे सवालों का जवाब दो…’ के साथ वायरल हो रहा है। हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री भाग्यश्री भिलाई पहुंची थीं।

दरअसल, 9 से 15 अगस्त तक देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसे लेकर 14 अगस्त को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बड़ी तिरंगा रैली निकाली गई। रैली में हीरोइन भाग्यश्री भी शामिल होने पहुंची थीं।

यह रैली वैशाली नगर के कई क्षेत्रों से होते हुए बैंकुठधाम पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान अभिनेत्री भाग्यश्री (Bhagyashree) ने लोगों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील की। वहीं बड़ी संख्या में लोग, समर्थक और कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए।