Bengal Panchayat : पश्चिम बंगाल में आज यानी 8 जुलाई को पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Elections) के लिए मतदान हो रहा है। पंचायत चुनाव की घोषणा 8 जून को होने वाली थी। लेकिन लगातार हिंसा होने की वजह से पंचायत चुनाव की तारीख टाल दी गई थी और इसे 8 जुलाई कर दिया गया था। पंचायत चुनाव को लेकर जब से घोषणा हुई है तब से लेकर अब तक राज्य में कई हिंसक झड़पें हुई है। जिसमें अब 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सुरक्षा को देखते हुए पूरे प्रदेश में 1.35 लाख जवानों को तैनात किया गया हैल ताकि किसी तरह की हिंसक घटना न घटे।
पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग (Bengal Panchayat Elections) के मुताबिक, 22 जिलों की 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है। 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 जिला परिषद सीटों पर वोटिंग जारी है। पंचायत चुनाव में प्रदेश के 5.7 करोड़ वोटर्स कैंडिडेट की किस्मत का फैसला करेंगे। जबकि चुनाव के नतीजे 11 जुलाई को आने वाले हैं। साल 2024 में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन पंचायत चुनावों को लिटमस टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है।
बैलेट बॉक्स में पानी डाला
सीताई कूच बिहार के प्रथम मतदान (Bengal Panchayat Elections) पदाधिकारी अशोक राय ने बताया “कल रात 2 बजे एक दल के कुछ लोग आए और बैलेट बॉक्स में पानी डाला। इसके बाद सुबह 7 बजे एक अन्य दल के लोग आए और उन्होंने यहां पर तोड़फोड़ की।” पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। अज्ञात उपद्रवियों ने कूच बिहार के 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की।
#WATCH सीताई, कूच बिहार: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। अज्ञात उपद्रवियों ने कथित तौर पर 6/130 बूथ, बरविटा प्राइमरी स्कूल में तोड़फोड़ की। pic.twitter.com/oqXLJbMkz6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023
बीजेपी ने टीएमसी पर लगाए आरोप
पंचायत चुनाव (Bengal Panchayat Elections) में हिंसा को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, “जब चुनाव आयोग और राज्य सरकार मिलकर निर्णय ले लें कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव में लूट करे, तो अब जो हो रहा है वह हो रहा है। केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया। ऐसी स्थिति बनाई गई कि पूरे चुनाव में लूट हो जाए। अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक तोटीएमसी के अंदर ही लड़ाई है और दूसरा टीएमसी के लोग बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रहे हैं हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते।”
जब चुनाव आयोग और राज्य सरकार मिलकर निर्णय ले लें कि सत्तारूढ़ TMC चुनाव में लूट करे, तो अब जो हो रहा है वह हो रहा है। केंद्रीय बल यहां आए लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया। ऐसी स्थिति बनाई गई कि पूरे चुनाव में लूट हो जाए… अभी तक 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। एक तो TMC के अंदर… pic.twitter.com/4uUasdF4Jg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 8, 2023