AC Price Hike 2026 : नए साल की शुरुआत के साथ ही आम उपभोक्ताओं को महंगाई (BEE Star Rating New Rules 2026) का एक और झटका लग सकता है। 1 जनवरी 2026 से ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) की नई और सख्त स्टार रेटिंग गाइडलाइंस लागू हो गई हैं। इन नियमों के चलते एयर कंडीशनर (AC), रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) और अन्य कूलिंग अप्लायंसेज की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए नियम लागू होने के बाद AC और फ्रिज के दाम 5 से 10 प्रतिशत (BEE Star Rating New Rules 2026) तक बढ़ सकते हैं। खासतौर पर 5-स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स महंगे होंगे, क्योंकि अब कंपनियों को पहले से ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
इसे भी पढ़ें : Healthcare Skill Development : स्वास्थ्य क्षेत्र में कौशल विकास को नई दिशा, सरकार–सत्य साईं ट्रस्ट के बीच एमओयू
क्यों महंगे होंगे AC और फ्रिज
BEE ने स्टार रेटिंग के मानकों को और सख्त कर दिया है। इसका मतलब यह है कि अब 5-स्टार रेटिंग पाने के लिए पहले की तुलना में ज्यादा बिजली बचाने वाली मशीन बनानी होगी। ऐसे में मैन्युफैक्चरिंग (BEE Star Rating New Rules 2026) कॉस्ट बढ़ेगी, जिसका सीधा असर प्रोडक्ट की कीमत पर पड़ेगा।
जानकारी के मुताबिक, 2025 में जो AC या फ्रिज 5-स्टार कैटेगरी में आता था, वही मॉडल 2026 के नए नियमों के तहत 4-स्टार माना जा सकता है। इसी वजह से कंपनियां नए 5-स्टार प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगी, जो ज्यादा महंगे होंगे।
GST कटौती के बाद फिर बढ़े दाम
गौरतलब है कि बीते सितंबर में GST में कटौती के बाद AC की कीमतों में करीब 10 प्रतिशत तक की कमी आई थी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत (BEE Star Rating New Rules 2026) मिली थी। लेकिन अब नए BEE स्टार रेटिंग नियम लागू होने के बाद कीमतें दोबारा बढ़ने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : Gold-Silver Rate Fall : चांदी 1800 सस्ती… सोने का भाव भी टूटा
(BEE Star Rating New Rules 2026) क्या है
AC, फ्रिज, टीवी या वॉशिंग मशीन पर दी गई स्टार रेटिंग यह बताती है कि कोई उपकरण बिजली की कितनी खपत करता है।
1 स्टार: सबसे ज्यादा बिजली खपत
5 स्टार: सबसे कम बिजली खपत और ज्यादा पावर सेविंग
इसे भी पढ़ें : Korea Rice Smuggling Action : अवैध धान परिवहन व भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, वाहन व सैकड़ों बोरी धान जब्त
बढ़ी कीमत, लेकिन बिजली बिल में राहत
हालांकि नए नियमों से इलेक्ट्रॉनिक सामान महंगे होंगे, लेकिन इसका फायदा यह होगा कि बिजली की खपत पहले से कम (BEE Star Rating New Rules 2026) होगी। नए 5-स्टार AC और फ्रिज पुराने मॉडलों की तुलना में ज्यादा पावर सेविंग करेंगे, जिससे लंबे समय में उपभोक्ताओं का बिजली बिल कम आ सकता है। कुल मिलाकर, 2026 की शुरुआत में AC और फ्रिज खरीदने वालों को जेब ढीली करनी पड़ सकती है, लेकिन बदले में उन्हें बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी और कम बिजली बिल का फायदा मिलेगा।
