Bear Attack : महुआ बीन रही महिला पर भालू ने किया हमला, इलाज के दौरान मौत

Korba News : कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में भालू के हमले (Bear Attack) में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। पसान के उप स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला गोलबहरा गांव का है।

जानकारी के मुताबिक, गोलबहरा गांव की रहने वाली 70 वर्षीय मंगली बाई बुधवार सुबह 6 बजे महुआ बीनने जंगल में गई हुई थी, तभी भालू (Bear Attack) ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में मंगली बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख सुनकर वहां महुआ बीनने गए बाकी ग्रामीण दौड़े आए।

गांववालों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से भालू को खदेड़ा और घटना की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना मिलने पर तत्काल डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में घायल बुजुर्ग को लेकर पसान के उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया।