Friday, November 22, 2024

Bear attack : भालू के हमले में युवक घायल, इलाज के लिए खाट पर लादकर ले जाना पड़ा अस्‍पताल

Surajpur News . सूरजपुर जिले के दूर-दराज सीमावर्ती क्षेत्र बिहारपुर के वनांचल के गांव में भालू (Bear attack) ने एक ग्रामीण पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. वहीं घायल हालत में ग्रामीण को इलाज के लिए खाट पर लादकर परिजन कई किलोमीटर की दूरी तय किए. फिर मधयप्रदेश तक पहुंचाया.

ads1

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला बिहारपुर इलाके के ग्राम पंचायत खोहीर के आश्रित ग्राम भुण्डा गांव का है, जहां गांव का रामप्रसाद चेरवा गांव से लगे जंगल मे गाय चराने गया हुआ था. उसी दौरान जंगली भालू (Bear attack) ने हमला कर रामप्रसाद को लहूलुहान करते हुए चेहरे को बुरी तरह नोच डाला.

वही वाहनों के अभाव में परिजन खाट पर लिटा कर कई किलोमीटर दूर तक का सफर तय किया, जिसके बाद परिजनों ने घायल को सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के बैढन जिला अस्पताल में ले गए. घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने तत्काल मध्यप्रदेश के रीवा रेफर कर दिया.

ग्रामीण रामप्रसाद पर भालू (Bear attack) के हमले के मामले की जानकारी वन विभाग के किसी आधिकारी को नही है. वहीं सूरजपुर जिले के इस सिमावर्ती इलाके में एंबुलेंस सुविधा भी नदारद है, जिसका नतीजा फिर एक बार खाट पर सिस्टम नजर आया और जिले के प्रशासनिक जिम्मेदारों को मामले की जानकारी तक नही है.

खोहिर वन क्षेत्र के बीट गार्ड अभिमन्यु कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, लेकिन घायल ग्रामीण के परिजन उसे खाट से ही मधयप्रदेश के बैढ़न ले गए और क्षेत्र गुरु घासीदास अभ्यारण से भी जुड़ा है. ऐसे में मामले की सूचना का अभाव है, जिस कारण परिजनों को आर्थिक सहायता राशि नही दिया जा सका है. फिलहाल अधिकारियों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

 

 

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Most Popular