Chhattisgarh News : एमबीसी (मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर) जिले के मनेंद्रगढ़ थाना परिसर व स्टाफ लाइन में भालू (Bear) के घुसने से लोग दहशतजदा हो गए. करीब 1 घंटे तक भालू थाना परिसर सहित आवासीय क्षेत्र में घूमता रहा. जिसके कारण क्षेत्र के लोग भयभीत नजर आए. रिहायशी इलाके में भालू (Bear) के घुसने के कारण वन विभाग भी मुस्तैद नजर आया. जिसने काफी मशक्कत कर भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया.
एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ थाना पुलिस के कर्मी उस वक्त सहम गए जब परिसर में उन्होंने एक भालू (Bear) को विचरण करते हुए देखा. आवारा कुत्तों के भौंकने के कारण भालू थाना परिसर से तो भाग गया, लेकिन पास के ही आवासीय परिसर में घूमता रहा. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में आप देख सकते है कि खुद को भालू से बचाने लोग इधर- उधर भाग रहे है. काफी देर तक भालू थाना परिसर सहित आवासीय क्षेत्र में विचरण करता रहा.
लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पहुंची और भालू (Bear) को जंगल की ओर खदेड़ दिया. भोजन व पानी की तलाश में जंगली जानवरों का दखल रिहायशी क्षेत्रों में इन दिनों ज्यादा बढ़ गया है. आए दिन इस तरह की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. फिलहाल भालू को जंगल की ओर खदेड़ने से मनेद्रगढ़ थाना स्टाफ सहित स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
