संजय चौधरी, Baramkela News : छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला अपैक्स बैंक (Baramkela Apex Bank) में कर्मचारियों की मनमानी और लापरवाही किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। किसानों के सुविधा के लिए खोला गया अपेक्स बैंक की शाखा बरमकेला में किसानों का केसीसी लोन की स्वीकृति नहीं हो पा रहा है।
मानसून के पहले किसानों को खाद-बीज की जरुरत पड़ रही है, लेकिन बैंक व सहकारिता विभाग की हठधर्मिता के आगे किसान बेबस नजर आ रहे हैं। ऐसे में उन्हें निजी बाहरी दुकानों के आगे महंगे दामों में खरीदी करनी पड़ रही है, लेकिन कलेक्टर द्वारा कोई एक्शन नहीं लेने की वजह से किसान परेशान हैं।
यहां बैंक कर्मियों की मनमानी चरम पर है। किसानों के लिए खोला गया अपैक्स बैंक की शाखा बरमकेला में कतिपय कर्मियों की मनमानी किस तरह से बढ़ गई है। इसे आप तस्वीर में देख कर अंदाजा लगा सकते हैं। शाखा के बाहर किसानों की भीड़ लगी हुई है। किसान अपना सारा कामकाज छोड़कर यहां लोन समेत अन्य कामों के लिए पहुंचे हुए हैं। किसान काउंटर पर लाइन लगाए खड़े हैं और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरी तरफ बैंककर्मी (Baramkela Apex Bank)मजे से अखबार पढ़ते नजर आ रहा है । इस तरह की मनमानी से किसान न सिर्फ दुखी हैं, बल्कि आक्रोशित भी हैं। कामकाज छोड़कर अखबार पढ़ने वाले कर्मचारी का नाम रमाकांत श्रीवास बताया जा रहा है। हालांकि जब इस संबंध में बैंक के शाखा प्रबंधक बीआर वागमारे से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि लिंक फेल होने के कारण काम नहीं हो रहा था। इसलिए कर्मचारी अखबार पढ़ रहा।
बता दें कि पूरे विकासखंड बरमकेला की एक मात्र शाखा होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे आए दिन किसान बैंक की लेन देन के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं । परंतु इनकी व्यवस्था एवं इनकी परेशानी को दूर करने के लिए एक भी जनप्रतिनिधि सामने नहीं आ रहे हैं।
अपैक्स बैंक (Baramkela Apex Bank) में पहुंचे किसान साधुराम दुआन पंचधार व अन्य ने बताया कि अपैक्स बैंक मे अभी काफ़ी भीड़भाड़ है। जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है। बैंक कर्मियों की मनमानी से सभी किसान परेशान हैं । दिन भर रुकने के बाद भी बैरंग लौटा दिया जाता है। बाहर में छांव की व्यवस्था तक नहीं है।