Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BAN vs NEP : जीतकर भी हार गई बांग्लादेश की टीम, DRS में सरेआम चीटिंग पर फैन्स भड़के

BAN vs NEP : बांग्लादेश ने कम स्कोर वाले मुकाबले में नेपाल (BAN vs NEP) को हरा दिया लेकिन मैदान पर की गई एक चीटिंग से फैन्स ने उनके ऊपर जमकर अपनी भड़ास भी निकाली। अम्पायर ने जब बल्लेबाज को आउट दिया, तो नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज ने ड्रेसिंग रूम में पूछकर डीआरएस लेने को कहा।

दरअसल नेपाली गेंदबाज संदीप लामिचाने की गेंद पर तंजिम हसन को अम्पायर ने पगबाधा आउट दिया था। इसके बाद नॉन स्ट्राइक पर खड़े जाकिर अली ने ड्रेसिंग रूम से डीआरएस लेने या न लेने के लिए पूछा और फिर रिव्यू के लिए कहा गया। यहाँ से मैदानी अम्पायर का फैसला बदला और तंजिम को नॉट आउट दिया गया।

फैन्स ने बांग्लादेशी टीम की इस हरकत की जमकर आलोचना की और कहा कि यह टीम हमेशा चीटिंग करने में हे भरोसा करती है। बांग्लादेश की टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि मुकाबला बांग्लादेश ने अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश ने आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 में जगह बना ली. अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराया. 17 जून (रविवार) को किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने 106 रन बनाए थे. जवाब में नेपाल की टीम सिर्फ 85 रनों पर सिमट गई.

यह पूरा वाकया बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में हुआ. उस ओवर में नेपाली स्पिनर संदीप लामिछाने की पहली गेंद बांग्लादेशी बल्लेबाज तंजीम हसन साकिब के पिछली जांघ पर लगी. साकिब स्वीप करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए. नेपाली खिलाड़ियों की अपील के बाद मैदानी अंपायर ने तंजीम हसन साकिब को आउट दे दिया.

 

नेपाल (BAN vs NEP) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेशी ओपनर तंजिद हसन को बिना खाता खोले ही वापस भेज दिया। इसके बाद यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। शान्तो 4 और लिटन दास 10 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चतले बने। विकेट पतन नियमित अंतराल पर चलता रहा।

शाकिब अल हसन ने 17 और महमुदुल्लाह ने भी 13 रनों का योगदान दिया और बांग्लादेशी टीम 106 रनों के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। नेपाल के लिए लामिचाने और रोहित पौडेल ने 2-2 विकेट झटके। उनके अलावा सोमपाल कामी और दीपेन्द्र ने भी 2-2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए नेपाल की खराब शुरुआत रही। ओपनर कुशल भर्टेल बिना खाता खोले चले गए। यहाँ से नियमित विकेट गिरे। बाद में कुशल मल्ला ने 25 और दीपेन्द्र सिंह ने 25 रन बनाए लेकिन टीम 85 पर आउट हो गई। मुस्ताफिजुर रहमान ने 3 और शाकिब ने 2 विकेट झटके। तंजिम हसन ने 21 डॉट बॉल डाली, जो वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा है, इस मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके।

 

 

 

 

Most Popular