Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Balodabazar Violence : अमर गुफा में जैतखाम तोड़े जाने की जांच शुरू, शिक्षक निलंबित, 170 गिरफ्तार

Balodabazar News : बलौदाबाजार जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम तोड़े (Balodabazar Violence) जाने की जांच औपचारिक तौर पर गुरुवार से शुरू हो गई है। घटना की जांच करने न्यायिक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश सीबी बाजपेयी गुरुवार को बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से घटना के संबध में विस्तृत जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर पहुंचे। वे अपर कलेक्टर कार्यालय में दस्तावेज देखकर अपर कलेक्टर को तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। बाजपेयी ने कहा कि अभी तो हम यहां व्यवस्था देखने आए हैं। बलौदाबाजार में ही जांच आयोग बैठेगी। सभी पक्षों से शपथ पत्र में जानकारी लेंगे।

इसके बाद प्रति परीक्षण और बयान की कार्रवाई आगे होगी। इसके साथ न्यायालय परिसर का भी चिन्हाकन आज किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने महकोनी स्थित अमर गुफा में स्थित घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बलौदाबाजार पीठ की सुनवाई होगी इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कक्ष आबंटित कर दिया गया है। जिसमें कक्ष क्रमांक 1 न्यायमूर्ति सीबी बाजपेयी उपयोग के लिए एवं तीन न्यायिक जांच आयोग के स्टाफ के लिए आबंटित किया गया है।

शिक्षक मोहन बंजारे निलंबित : 15 जुलाई को हिंसा (Balodabazar Violence) के मुख्य साजिशकर्ता मोहन बंजारे को गिरफ्तार किया गया था। उसे हिंसा का मास्टरमाइंड भी कहा जा सकता है, क्योंकि मोहन बंजारे ने ही आंदोलन के दिन मंच संचालन किया था। साथ ही भड़काऊ भाषण भी दिया था।

मोहन बंजारे शासकीय शिक्षक है, जिसे गुरुवार को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। मोहन बंजारे व्याख्याता (एलबी) के रूप में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडा विकासखण्ड पलारी में पदस्थ था। निलंबन अवधि में सम्बंधित को नियमानुसार केवल जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

170 आरोपितों की हो चुकी गिरफ्तारी : बलौदाबाजार हिंसा (Balodabazar Violence) मामले में दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। 10 जून को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों संयुक्त कार्यालय परिसर और वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी गई थी। मामले में अब तक कुल 170 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है।

गुरुवार को पकड़े गए आरोपितों के नाम अजय डहरिया (24), आकाश कुमार धृतलहरे (24) हैं। दोनों बलौदाबाजार जिले के ग्राम छुईहा (मालगुजारी) के रहने वाले हैं। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की वीडियो, फोटो, सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पहचान करते हुए तलाश की जा रही है।

 

 

Most Popular