Balodabazar News : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में पुलिस ने मंगलवार को 7 अलग-अलग FIR दर्ज की है। इस मामले में अब तक 73 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, जबकि 200 हिरासत में लिए गए हैं। उपद्रवियों की तलाश के लिए पुलिस की 12 टीमें बनाई गई हैं। इसके अलावा जांच के लिए 22 पुलिस अफसरों की टीम बनाई गई है।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पूरी घटना को लेकर काफी नाराज हैं। मंगलवार को मीटिंग में CM ने अधिकारियों से कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई आप लोगों तक जानकारी कैसे नहीं पहुंची? क्यों बैकअप नहीं रखा गया? बैठक में गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे। सीएम की नाराजगी के बाद देर रात बलौदाबाजार के कलेक्टर केएल चौहान और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार को हटा दिया गया।
राज्य सरकार की ओर से अब बलौदाबाजार का कलेक्टर आईएएस दीपक सोनी को बनाया गया है। जबकि विजय अग्रवाल को एसपी बनाया गया है। विजय अग्रवाल जशपुर जिले के भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं।
विजय अग्रवाल वर्तमान में सरगुजा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। सेनानी 4थीं रायपुर में पदस्थ योगेश पटेल को अंबिकापुर का पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है। योगेश पटेल 2018 बैच के आईपीएस हैं।