Wednesday, April 30, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Baloda Bazar Voilence : काम-काज शुरू, जांच के लिए एसआइटी गठित, कलेक्टर एसपी ने संभाला चार्ज, कल नगर बंद

Baloda Bazar News : बलौदा बाजार में सतनामी समुदाय के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। आगजनी से संयुक्त कार्यालय भवन जलकर राख हो गया था। कलेक्ट्रेट बिल्डिंग, तहसील कार्यालय, एसपी कार्यालय और कलेक्ट्रेट के कुछ विभागों में आगजनी से भारी नुकसान हुआ। आगजनी से कबाड़ हो चुके सामानों को एक जगह सुरक्षित रखवाया गया है।

प्रशासन द्वारा 24 घंटे संयुक्त कार्यालय भवन की साफ सफाई और रंगरोगन के लिए मजदूर लगाए गए। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, इसके बाद संयुक्त कार्यालय भवन में अब पहले की तरह बुधवार से कामकाज शुरू हो चुका है। बुधवार को जिले के प्रभारी सचिव आइएएस सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने समीक्षा बैठक ली।

वहीं जिले के नए कलेक्टर आइएएस दीपक सोनी ने बुधवार को चार्ज भी ले लिया है। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने भी पदभार संभाल लिया है। बता दें कि मंगलवार देर रात राज्य सरकार ने बलौदाबाजार के कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार को हटा दिया था।

प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों द्वारा व्यापारियों से की गई मारपीट के विरोध में आज चेंबर आफ कामर्स ने बंद का आव्हान किया है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने पुलिस एसआइटी का गठन किया है। एसआइटी का नेतृत्व तीन डीएसपी करेंगे। पुलिस एसआइटी में टीआइ, एएसआइ और आरक्षक समेत 21 लोगों को सदस्य बनाया गया है।

Most Popular