Jagdalpur News : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Bacheli Water Tank) जिले के किरंदुल के डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र मनीष कुमार ठाकुर का शव बचेली स्थित एनएमडीसी के 15 नंबर वाटर टैंक से बरामद किया गया।
मनीष 19 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था, जब उसने अपनी दादी से कहा कि वह अपने दोस्त के घर जा रहा है। इसके बाद वह लापता हो गया। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला, तो 22 जनवरी को किरंदुल थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
मित्रों से पूछताछ में हुआ खुलासा (Bacheli Water Tank)
किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मनीष के दोस्तों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चौंकाने वाली जानकारी सामने आई।
दोस्तों ने बताया कि मनीष उनके साथ बचेली स्थित एनएमडीसी के 15 नंबर वाटर टैंक (Bacheli Water Tank) पर नहाने और पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान मनीष गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।
दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। डर के कारण उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई और चुपचाप अपने घर लौट गए।
पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान (Bacheli Water Tank)
जब पुलिस को इस बारे में सूचना मिली, तो किरंदुल थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार साहू ने तुरंत दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय और एसडीओपी किरंदुल कपिल चंद्रा को घटना से अवगत कराया।
बचेली थाना प्रभारी मधुनाथ ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने वाटर टैंक से मनीष का शव बरामद कर लिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव (Bacheli Water Tank)
घटना के बाद पुलिस ने बचेली थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मृत्यु के सही कारणों का पता चल सके। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह डूबने से हुई दुर्घटना प्रतीत हो रही है, फिर भी पुलिस अन्य कोणों से मामले की गहन जांच कर रही है।
परिवार में पसरा मातम
इस दुखद घटना से मनीष के परिवार में मातम छा गया है। माता-पिता और दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने परिवार को सांत्वना दी, लेकिन मनीष के असामयिक निधन से हर कोई स्तब्ध है।
पुलिस ने की अपील (Bacheli Water Tank)
इस घटना को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे बिना सुरक्षा इंतजाम के गहरे पानी में न उतरें। पुलिस ने यह भी कहा कि अगर किसी के साथ ऐसा कोई हादसा होता है, तो तत्काल सूचना दें, ताकि समय रहते मदद पहुंचाई जा सके।
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि वाटर टैंक (Bacheli Water Tank) के आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे या नहीं। मनीष के दोस्तों से फिर से पूछताछ की जा सकती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस मामले में कोई और एंगल तो नहीं है।