Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के विषय में (Azim Premji Foundation) के पदाधिकारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इस दिशा में लगातार प्रयास हो रहे हैं। कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निजी क्षेत्र की सहभागिता से सरकार के कार्यों को बल मिलेगा। बैठक में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए स्वास्थ्य विभाग और (Azim Premji Foundation) के मध्य एमओयू संपादित किया गया।
बैठक में मुख्यमंत्री को फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, क्रेच (शिशुगृह), आजीविका विकास सहित अन्य क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों के विषय में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुराग बेहार ने बताया कि (Azim Premji Foundation) द्वारा विगत 15 वर्षों से छत्तीसगढ़ में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेश के 9 जिलों में विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।
फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री को भविष्य की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए बताया कि अम्बिकापुर में 200-300 बिस्तर का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और धर्मजयगढ़ में 100 बिस्तर का सर्वसुविधायुक्त अस्पताल स्थापित करने की योजना है। इन अस्पतालों में 80 प्रतिशत मरीजों को पूर्णतः निःशुल्क इलाज उपलब्ध होगा, जिसका लाभ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने (Azim Premji Foundation) की इस पहल को प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण बताया।
फाउंडेशन ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में शासकीय विद्यालयों से दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई करने वाली 20 हजार बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी। इसके तहत ट्यूशन फीस सहित अन्य खर्चों के लिए प्रतिवर्ष 30 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के इस कदम की सराहना की और कहा कि (Azim Premji Foundation) की यह स्कॉलरशिप हजारों बेटियों का भविष्य संवारेगी।
(Azim Premji Foundation) राज्य में 400 शिशुगृह संचालित
बैठक में जानकारी दी गई कि फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में वर्तमान में 400 शिशुगृह (Creches) संचालित किए जा रहे हैं, जहां 6 महीने से 3 साल तक के बच्चों को दिन में 3 बार भोजन और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है। फाउंडेशन की योजना है कि भविष्य में इनकी संख्या बढ़ाकर 2500 से 3000 तक की जाए। मुख्यमंत्री ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि (Azim Premji Foundation) के माध्यम से बच्चों को शिक्षा और पोषण दोनों का लाभ मिलेगा।
आजीविका विकास की पहल
फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री को बताया कि धरमजयगढ़ के 42 गांवों में बागवानी, कृषि, पशुपालन सहित अन्य क्षेत्रों में कार्य कर लोगों के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम हो रहा है। भविष्य में इसे अन्य जिलों तक विस्तार दिया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारीक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेसी, स्वास्थ्य विभाग के सचिव अमित कटारिया, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस भारतीदासन, महिला एवं बाल विकास विभाग की सचिव शम्मी आबिदी, (Azim Premji Foundation) के स्टेट हेड सुनील सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
