Sunday, February 23, 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ATS Action In CG : एटीएस का एक्शन, रायपुर में तीन विदेशी नागरिक हिरासत में!

CG Crime news: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (ATS Action In CG) करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद आज टीम ने छापेमारी करते हुए उन्हें पकड़ लिया।

CG Crime News : राजधानी रायपुर में एटीएस (ATS Action In CG) की टीम ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे शहर में रह रहे तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एटीएस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान की गई।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई (ATS Action In CG) के निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज टीम ने यह कार्रवाई की।

यह जानकारी दी गई है कि पुलिस अधिकारियों को निर्देश मिलने के बाद से शहर में एक अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

सूचना मिली थी कि दो लोग अवैध रूप से रह रहे हैं, जिसके बाद ATS ने छापेमारी कर तीन बांग्लादेशियों को गिरफ्तार (ATS Action In CG) किया। बताया गया है कि उन्होंने फर्जी तरीके से अवैध दस्तावेज तैयार कर लिए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

दुर्ग में 11 बांग्लादेशियों को बाहर निकाला गया (ATS Action In CG)

पिछले महीने दुर्ग जिले में पुलिस ने एक अभियान चलाया, जिसमें 11 बांग्लादेशियों की पहचान की गई। ये सभी बांग्लादेश के नादिया और दक्षिण 24-परगना के निवासी थे। दुर्ग पुलिस ने धारा 128 के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें बॉंडओवर भराने के बाद बाहर का रास्ता दिखाया।

इसके अलावा, सर्च अभियान के दौरान 522 विदेशी नागरिक भी मिले, जिनके खिलाफ बॉंडओवर भराकर बीएनएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इसके साथ ही, सूचना न देने वाले मकान मालिकों और मजदूर ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

Most Popular